वरिष्ठ नेता और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. कांग्रेस ने प्याज की कीमतों को लेकर मचे बवाल और इस ओर राज्य सरकार की ओर से अखबारों में विज्ञापन को मुद्दा बनाया है. कांग्रेस का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अपनी संतुष्टि के लिए जनता के पैसों का बेजा इस्तेमाल किया है.
माकन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सरकार ने अपने ऊपर लगे आक्षेपों का प्रेस कॉन्फ्रेंस और दूसरे माध्यमों से जवाब देने की बजाय अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन दिया. यह जनता का पैसों का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है.
हाई कोर्ट ने अजय माकन की याचिका को स्वीकार कर लिया है. मामले में बुधवार को सुनवाई की जाएगी. गौरतलब है कि सरकार के ऊपर आरोप लगे थे कि उसने नासिक ने कम कीमत में प्याज खरीदकर उसे खुले बाजार में अधिक कीमत पर बेचा.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तब सरकार की ओर से सफाई देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया था, लेकिन अगले दिन कई राष्ट्रीय अखबारों में राज्य सरकार के खिलाफ झूठी खबर फैलाने को लेकर पूरे पन्ने के विज्ञापन जारी करवाए गए थे.