scorecardresearch
 

शुगर का इलाज दिल्ली में क्यों नहीं कराते केजरीवाल: अजय माकन

माकन ने कहा कि दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल महीने में सिर्फ 1 दिन जाते हैं. ऑफिसर से काम लेने का एक तरीका होता है जो प्यार से इज्जत दे कर लिया जाता है रात को 12:00 बजे बुला कर अगर आप ऑफिसर की पिटाई करते हैं और फिर आप यह उम्मीद भी करते हैं कि ऑफिसर आपका काम भी करेगा ऐसा नहीं चलता है.

Advertisement
X
अजय  माकन
अजय माकन

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल के बेंगलुरु जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि बढ़े हुए शुगर का इलाज क्या दिल्ली में नहीं होता है और 9 दिन दिल्ली में धरना करने के बाद 10 दिन की छुट्टी लेकर आप दिल्ली से बाहर चले जा रहे हैं ऐसे में क्या जाहिर होता है कि क्या वाकई आप दिल्ली का ख्याल रख रहे हैं? दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की 10 फीसदी ही मौजूदगी दर्ज की गई है.

माकन ने कहा कि दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल महीने में सिर्फ 1 दिन जाते हैं. ऑफिसर से काम लेने का एक तरीका होता है जो प्यार से इज्जत दे कर लिया जाता है रात को 12:00 बजे बुला कर अगर आप ऑफिसर की पिटाई करते हैं और फिर आप यह उम्मीद भी करते हैं कि ऑफिसर आपका काम भी करेगा ऐसा नहीं चलता है.

Advertisement

ऑफिसर किसी भी पार्टी का नहीं होता है इस सरकार की काम करने की नीयत ही नही नहीं है, यह सरकार सारी चीजों का ठीकरा दूसरों के सिर पर फोड़ कर चलती है. यह सारी अपनी नाकामियों पूरा का पूरा दूसरों के सिर पर फोड़ कर निकलना चाहते हैं.

केजरीवाल के ईद पार्टी में जाने के मुद्दे पर बोलते हुए अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है और शाम में वह पार्टी अटेंड कर रहे थे जो मंत्री स्ट्रेचर पर निकल कर बाहर गए. उन्होंने कहा कि तबीयत इतनी खराब है कि लाइफ सेविंग एंबुलेंस बुलाई गई मगर जैसे ही वह स्ट्रेचर पर बैठकर एंबुलेंस से गए थोड़ी ही देर में वह इतने ठीक हो गए कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लग गए.

इससे जाहिर होता है कि यह सब लोग सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं इन्हें ड्रामा करना बंद कर देना चाहिए. पूरी दिल्ली में इसलिए हम 1300,000 घरों में पर्चे बाटेंगे और इस सरकार की विफलताएं केंद्र सरकार की विफलताएं जनता को बताएंगे कि आखिर कैसे दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर धरना पॉलिटिक्स करके अपनी विफलता पर पानी डाल रहे हैं और कांग्रेस ने इन्हीं सब चीजों के साथ रहते हुए कैसे काम किया हम यह सब लोगों को बताएंगे.

Advertisement
Advertisement