scorecardresearch
 

केंद्र पर हमले के लिए माकन ने शेयर किया 16 साल पुराना 'आजतक' का वीडियो

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन से सोशल मीडिया पर 16 साल पहले का 'आजतक' पर दिए इंटरव्यू को शेयर किया है. इस डिबेट शो में अजय माकन के साथ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना थे.

Advertisement
X
16 साल पहले का वीडियो
16 साल पहले का वीडियो

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन से सोशल मीडिया पर 16 साल पहले 'आजतक' पर दिए इंटरव्यू को शेयर किया है. इस डिबेट शो में अजय माकन के साथ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना थे.

ये इंटरव्यू 23 दिसम्बर 2002 को 'आजतक' पर प्रसारित किया गया था. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली मेट्रो को लेकर बहस हो रही थी. जिसमें मेट्रो के प्रथम चरण के उद्घाटन पर विपक्ष की नेता सोनिया गांधी को नहीं बुलाए जाने से अजय माकन बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे थे.

 

जबकि तात्कालिक दिल्ली मेट्रो के चेरयमैन मदन लाल खुराना कहते नजर आ रहे हैं कि इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी को क्यों बुलाया जाए. उनका तर्क है कि कांग्रेस के 50 साल के कार्यकाल में मेट्रो को लेकर कोई योजना नहीं थी. खुराना की मानें तो जब वो 1994 में मुख्यमंत्री बने, तभी मेट्रो की इस योजना को हरी झंडी मिली थी. कांग्रेस केवल क्रेडिट के लिए मामले को तुल दे रही है.

Advertisement

हालांकि उस वक्त में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित थीं, और परिवहन मंत्री अजय माकन थे. माकन की मानें तो इस मेट्रो प्रोजेक्ट पर दिल्ली सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये खर्च किया. इसलिए इसमें सोनिया गांधी को बुलाया जाना चाहिए. मालूम हो कि 2002 में केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में एनडीए की सरकार थी. माकन से तीखी नोकझोंक के बाद खुराना बीच बहस में ही उठकर चले गए थे.

Advertisement
Advertisement