स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला फरीदाबाद के रहने वाले हैं. 6 और 7 मई को अजीत चंदीला ने गुड़गांव के सहारा मॉल में जिजू और ज्यूपिटर नाम के दो बुकीज से मुलाकात की थी.
जांच में जुटी स्पेशल सेल को इस मीटिंग की सीसीटीवी फुटेज मिली है. उधर चंदीला के परिवार का मानना है कि अजीत को फंसाया गया है. अजीत चंदीला की पत्नी के मुताबिक पिछले कुछ मैचों में अजीत की बेहतरीन परफॉरमेंस से कुछ लोगों को दिक्कत होने लगी और उन्हीं लोगों ने अजीत को फंसाने के लिए ये साजिश रची. अजीत चंडीला की मां और बहन का भी मानना है कि अजीत ऐसा नहीं कर सकता. उनका कहना है कि जल्दी ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में दिल्ली पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. श्रीसंत के अलावा राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ियों अंजित चंदीला और अंकित चव्हाण की भी गिरफ्तारी हुई है. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने इन तीनों ही खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है.