आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग की रकमद बरामद कर ली है.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने हरियाणा में अजित चंदीला के रिश्तेदार के घर छापा मारकर फिक्सिंग की रकम बरामद की.
बताया जा रहा है कि चंदीला की गिरफ्तारी के बाद घरवाले डर गये थे और उन्होंने यह रकम अपने रिश्तेदार के घर में छिपा दी. दिल्ली पुलिस की इस सफलता ने केस को और मजबूर कर दिया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि श्रीसंत और अंकित चव्हाण ने रकम कहां छिपाई है. इस बीच बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने सोमवार को फिक्सिंग कांड के सिलसिले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की.
मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है. इस बीच तीनों आरोपी खिलाड़ियों से स्पेशल सेल में पूछताछ जारी है. मंगलवार को इनकी पुलिस रिमांड खत्म हो रही है, लेकिन पुलिस फिर से रिमांड लेने की कोशिश करेगी. इस बीच अंकित चव्हाण के पिता और चाचा उससे मिलने पहुंचे. सभी आरोपियों को आज एम्स में जांच के लिए ले जाया गया.