scorecardresearch
 

पूर्व विधायक रामबीर शौकीन के प्लॉट से AK-47, SLR बरामद

दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक रामबीर शौकीन के प्लॉट से अवैध हथियार बरामद किए हैं. खास बात यह है कि ये अत्याधुनिक हथियार पुलिस से लूटे गए थे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक रामबीर शौकीन के प्लॉट से अवैध हथियार बरामद किए हैं. खास बात यह है कि ये अत्याधुनिक हथियार पुलिस से लूटे गए थे.

Advertisement

रामबीर शौकीन के प्लॉट से जिन हथियारों की बरामदगी हुई है, उनमें AK-47 और SLR भी शामिल हैं. पूर्व विधायक के बवाना वाले प्लॉट पर छापेमारी के बाद हथियार बरामद किए गए. जानकारी के मुताबिक, ये हथियार उत्तराखंड पुलिस से लूटे गए थे. अपराधी अमित भूरा इन्हें लूटकर फरार हो गया था.

दरअसल, पुलिस ने हाल ही में कुख्यात अपराधी नीरज बवाना को गिरफ्तार किया था. नीरज से पूछताछ के बाद ही पुलिस ने रामबीर शौकीन के प्लॉट पर छापा मारा.

इस बारे में रामबीर शौकीन ने कहा कि बवाना में उनकी कोई जमीन नहीं है. उन्होंने कहा, 'नीरज बवाना मेरा भांजा है, इसी वजह से पुलिस मुझे परेशान करती है. मेरे घर पर कई बार छापे पड़े, पर पुलिस को कुछ नहीं मिला.

गौरतलब है कि रामबीर शौकीन दिल्ली से विधायक रह चुके हैं. साल 2013 के चुनाव में वे निर्दलीय चुने गए थे. हालिया दिल्ली चुनाव से पहले वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement