scorecardresearch
 

लचर व्‍यवस्‍था के बीच सपा की साइकिल यात्रा शुरू, धक्‍का-मुक्‍की देख गायब हुए अखिलेश

बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जहां रैलियों पर दांव लगाया है, वहीं यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से दिल्ली का फासला साइकिल से पाटने में जुटे हैं. अखिलेश ने दिल्ली के जंतर मंतर से 12 दिन की साइकिल यात्रा हरी झंडी दी. लेकिन कार्यक्रम के दौरान अव्‍यस्‍था देख अखिलेश और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम आनन-फानन में निपटाना पड़ा.

Advertisement
X
अखिलेश यादव की फाइल फोटो
अखिलेश यादव की फाइल फोटो

बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जहां रैलियों पर दांव लगाया है, वहीं यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से दिल्ली का फासला साइकिल से पाटने में जुटे हैं. अपनी 'साइकिल नीति' के तहत रविवार को अखिलेश ने दिल्ली के जंतर मंतर से 12 दिन की साइकिल यात्रा हरी झंडी दी. हालांकि आखिलेश्‍ा का यह कार्यक्रम भारी अव्‍यस्‍था का शिकार हुआ और इसे आनन-फानन में निपटाना पड़ा.

Advertisement

अपने पिता और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को केंद्र की सत्ता पर बिठाने का ख्‍वाब संजोए अखिलेश यादव आज दिल्‍ली में थे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा की ओर से शुरू की जा रही इस साइकिल यात्रा को अहम माना जा रहा था. यही कारण है इसे ऐतिहासिक जंतर-मंतर से शुरू करने का‍ निर्णय लिया गया, लेकिन शायद ही अखिलेश या पार्टी ने इसके आयोजन में खास दिलचस्‍पी ली.

खींचतान और धक्‍का-मुक्‍की
यूपी में विपक्ष द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के रवैए और कुव्‍यवस्‍था के लिए निशाने पर रही सपा सरकार के लिए दिल्‍ली में माहौल भी यूपी जैसा ही रहा. यहां कार्यक्रम शुरू होते ही खींचतान और धक्‍का-मुक्‍की की नौबत आ गई. स्थिति की कल्‍पना इस बात से की जा सकती है कि यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए आखिलेश पलक झपकते ही कार्यक्रम स्थल से निकल लिए. वह गाड़ी से आए और मिनटों में यात्रा को रवाना कर खुद भी चलते बने.

Advertisement

हालांकि सपा कार्यकर्ताओं ने अपने युवा नेता की पैरवी करते हुए कहा कि अखिलेश आगे अलग-अलग जगहों पर यात्रा के साथ दिखाई देंगे.

गौरतलब है कि सपा की यह 12 दिनों की यात्रा 23 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगी. यह यात्रा नोएडा, टप्पल, वृंदावन, ईटावा, फिरोजाबाद, सिकंदराबाद होते हुए नवाबगंज से लखनऊ तक जाएगी. अखिलेश को उम्मीद है कि सपा की साइकिल पिछले विधानसभा चुनाव में मिली सफलता दोहरा पाएगी.

Advertisement
Advertisement