scorecardresearch
 

Akshardham Metro Station की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत

दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली युवती की मौत हो गई है. घटना के दौरान जरूर चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन क्योंकि चोटें गंभीर थीं, ऐसे में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
Akshardham Station की दीवार से छलांग लगाने वाली लड़की की मौत
Akshardham Station की दीवार से छलांग लगाने वाली लड़की की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CISF जवानों ने की थी जान बचाने की कोशिश
  • लाल बहादुर अस्पताल में चल रहा था इलाज

दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली युवती की मौत हो गई है. घटना के दौरान जरूर चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन क्योंकि चोटें गंभीर थीं, ऐसे में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

इस घटना की बात करें तो सुबह सात बजकर 28 मिनट पर एक लड़की अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी दिखी थी. उसको मेट्रो स्टेशन की छत पर देख सभी CISF जवान हैरान रह गए थे और उससे ना कूदने की अपील कर रहे थे. लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी लड़की ने छत से छलांग लगा दी. जिस समय लड़की ने छलांग लगाई, तब नीचे CISF के कुछ जवान चादर लेकर खड़े थे. उनकी कोशिश थी कि अगर लड़की छलांग लगाएगी तो उसे पकड़ लिया जाएगा. लेकिन टक्कर इतनी जोरदार रही कि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने अब दम तोड़ दिया है.

बताया गया है कि लड़की दिव्यांग थी, जो ना बोल सकती थी और ना ही सुन सकती थी. अब उसने किस कारण से छलांग लगाई, आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. वैसे घटना के तुरंत बाद जरूर हर कोई CISF जवानों की तारीफ कर रहा था. जिस सूझबूझ से उन्होंने लड़की को बचाने का प्रयास किया था, वो देख सभी प्रभावित हुए थे. लेकिन देर रात लाल बहादुर अस्पताल में लड़की की मौत हो गई. अभी तक अस्पताल ने इस सिलसिले में कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है. शुरुआती उपचार के बाद कहा गया था कि लड़की के पैरों में चोट आई थी. शरीर के कुछ दूसरे हिस्सों में भी चोट आई थी. लेकिन तब स्थिति को ठीक बताया गया था. अब देर रात लड़की ने दम तोड़ दिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement