दिल्ली पुलिस के थानों में फिदायीन हमले हो सकते हैं. आतंकी पुलिस लाइन को भी अपना निशाना बना सकते हैं. इसे लेकर खुफिया एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है. इनपुट के मुताबिक, आतंकी गाड़ी में बैठकर फिदायीन हमला कर सकते हैं. अलर्ट के बाद दिल्ली के लगभग 200 पुलिस थानों के अंदर आने-जाने वालों पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं.
इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस के थानों के गेट को बंद रखा जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने अपने सभी पुलिस स्टेशन के गेट पर आधुनिक हथियारों से लैस संतरी को तैनात कर दिया है. किसी भी अनजान शख्स या प्राइवेट वाहन को थानों के अंदर आने से रोकने के आदेश दिए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ये अलर्ट 5 दिन पहले आया है. अलर्ट के बाद दिल्ली में पुलिस थानों के गेट बंद रखे जा रहे हैं. किसी भी गाड़ी की एंट्री बिना जांच के नहीं होगी. थानों के अंदर हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, अलर्ट में जानकारी दी गई है कि आतंकी पुलिस थानों को निशाना बना सकते हैं और किसी भी तरह के वाहन में वो बैठकर थानों के अंदर घुसकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. साथ ही अलर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि वो 4 या उससे भी ज्यादा की संख्या में आ सकते हैं.