scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर उड़ी एक 'अफवाह' और अलका लांबा को मिलने लगी बधाइयां

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अलका लांबा को अध्यक्ष बनने की बधाई तक दे डाली. जब आजतक ने अलका से इस पर बात की, तो उन्होंने साफ किया कि ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. सिर्फ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शरारत के तौर पर अफवाहों का बाजार गर्म कर रखा है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता अलका लांबा (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता अलका लांबा (फाइल फोटो)

Advertisement
  • सोशल मीडिया में दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं अलका
  • चुनाव हारने के बाद ही सोशल मीडिया में चर्चा
  • चांदनी चौक से जमानत भी नहीं बचा सकीं अलका लांबा

दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अलका लांबा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया.

सोमवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर खबर फैली कि दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद अलका लांबा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तेज तर्रार माने जाने वाली अलका चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा, यहां अलका न सिर्फ हार गईं बल्कि अपनी जमानत तक भी नहीं बचा पाईं.

Advertisement

हार के बाद कांग्रेस में घमासान

चुनावी हार के बाद दिल्ली कांग्रेस में सिर फुटौव्वल और घमासान भी मचा हुआ है. हार के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी महासचिव पी सी चाको ने जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था. पार्टी ने भी बिना वक्त बर्बाद किए हुए इन दोनों के इस्तीफे भी मंजूर कर लिए. चाको की जगह तुरंत ही गुजरात से आने वाले शक्ति सिंह गोहिल को कमान सौंपी गई है, लेकिन सुभाष चोपड़ा की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई. यही वजह है कि अलका लांबा के दिल्ली अध्यक्ष बनने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म चल रहा है.

ट्विटर पर मिलने लगी बधाइयां

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अलका लांबा को बधाई तक दे डाली. जब आजतक ने अलका से इस पर बात की, तो उन्होंने साफ किया कि ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. सिर्फ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शरारत के तौर पर अफवाहों का बाजार गर्म कर रखा है.

पढ़ें- विकास पुरुष हैं नीतीश, फिर भी बिहार की स्थिति 2005 जैसी क्यों: PK

कांग्रेस के आला सूत्र बताते हैं कि ऐसा कोई भी फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है. चूंकि आसपास कोई चुनाव भी नहीं है, इसलिए पार्टी अध्यक्ष की घोषणा करने की हड़बड़ी में भी नहीं है.

Advertisement

मेरे खिलाफ साजिश रची गई

इन अफवाहों का खंडन करते हुए अलका लांबा ने ट्वीट किया और कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है. उन्होंने टवीट किया, "एक झूठी खबर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जानकर चलवाई, मेरे विरोध की बजाए मुझे बधाइयां मिलने का सिलसिला सोशल मीडिया पर चलते देख वह समझ गए कि उनकी बाजी उल्टी पड़ रही है, वो जो भी हैं उनका दिल से आभार. मेरे शुभचिंतकों को मुझसे मिलवाने के लिए.

पढ़ें- शोएब अख्तर बोले- इस वजह से जरूरी है भारत-PAK में क्रिकेट, नहीं तो खत्म करो सारे संबंध

अलका की छवि वैसे छात्र राजनीति से ही तेज तर्रार नेत्री की रही है. साल 2003 में तो कांग्रेस ने उन्हें मदन लाल खुराना के खिलाफ चुनाव में उतार भी दिया था.

Advertisement
Advertisement