scorecardresearch
 

केजरीवाल का दावा- सुलझे APP में सारे मतभेद, योगेंद्र यादव, नवीन जयहिंद का इस्‍तीफा नामंजूर

आंतरिक कलह से जूझ रही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क साधने का प्रयास करते हुए पार्टी के ढांचे में बदलाव की पेशकश की और दावा किया कि नेताओं के बीच सभी मतभेदों को सुलझा लिया गया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आंतरिक कलह से जूझ रही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से संपर्क साधने का प्रयास करते हुए पार्टी के ढांचे में बदलाव की पेशकश की और दावा किया कि नेताओं के बीच सभी मतभेदों को सुलझा लिया गया है.

Advertisement

शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन केजरीवाल ने दावा किया कि सबकुछ सही चल रहा है और जल्दी संगठन में बदलाव होगा, जिसमें पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्माता इकाई ‘राजनीतिक मामलों की समिति’ (पीएसी) के विस्तार की संभावना शामिल है.

बैठक में पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और यह ऐसे समय में हो रही है जब केजरीवाल की कार्यशैली को लेकर आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने सवाल खड़े किए हैं. केजरीवाल ने कहा, 'इस्तीफों पर रविवार को विचार किया जाएगा. सबकुछ ठीक चल रहा है और मतभेद सुलझा लिए गए हैं. हम संगठन के ढांचे पर विचार विमर्श कर रहे हैं. पीएसी का विस्तार संभव है.'

आप नेता ने कहा कि शाजिया इल्मी को पार्टी में वापस लाने के प्रयास भी किये जाएंगे. शाजिया ने पिछले महीने केजरीवाल की कार्यशैली पर विरोध जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से पार्टी नेताओं ने भाग लिया. लोकसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन और भविष्य की रणनीति के लिहाज से बैठक बुलाई गई है. आगे की रणनीति में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement