scorecardresearch
 

Delhi School Closed: दिल्ली में कल से अगले आदेश तक स्कूल बंद, SC की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार का फैसला

Delhi School Closed: दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) की समस्या के चलते स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है. केजरीवाल सरकार का यह आदेश शुक्रवार से लागू होगा. दिल्ली-NCR में पिछले एक महीने से प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

Advertisement
X
Delhi School Closed: दिल्ली में कल से स्कूल बंद
Delhi School Closed: दिल्ली में कल से स्कूल बंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के स्कूल फिर से होंगे बंद
  • बढ़ते पॉल्यूशन के चलते फैसला

Delhi School Closed: दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) की समस्या के चलते स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है. केजरीवाल सरकार का यह आदेश शुक्रवार से लागू होगा. दिल्ली-NCR में पिछले एक महीने से प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज भी कई जगह प्रदूषण का स्तर काफी अधिक रहा. दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में यह लेवल 600 को पार कर गया. 

Advertisement

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है. कोर्ट में गुरुवार को भी सुनवाई हुई, जिसमें स्कूलों के खुले होने का मुद्दा उठा. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि प्रदूषण के बीच स्कूलों को क्यों खोल दिया गया? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि बड़े लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में बच्चे सुबह धुंध में स्कूल क्यों जा रहे हैं?

कोर्ट ने कहा कि आप कह रहे हैं कि बच्चे के अभिभावक अगर स्कूल भेजना चाहते हैं तो भेजें, नहीं तो न भेजें. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि वह स्कूल और दफ्तर खोलने को लेकर अपना पक्ष रखे. सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. 

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने स्कूलों के बंद किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''वर्तमान में प्रदूषण के स्तर के चलते दिल्ली के सभी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे.''

Advertisement

24 घंटे में फैसला ले सरकारें: सुप्रीम कोर्ट
प्रदूषण के मामले में आज भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान काफी सख्त रहा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम 24 घंटे दे रहे हैं. सरकारें प्रदूषण पर तुरंत कदम उठाएं. नहीं तो हम आदेश जारी करेंगे. कोर्ट ने कहा कि हम इंडस्ट्रियल प्रदूषण और ट्रांसपोर्ट प्रदूषण को लेकर चिंतित है. अब इस मामले में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी.  सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा, आप (दिल्ली सरकार) कह रहे हैं कि आपने वर्क फ्रॉम होम लागू किया, स्कूल बंद किए. लेकिन ये सब दिख ही नहीं रहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आप रोज हलफनामा पेश कर रहे हैं, रिपोर्ट, कमेटी रिपोर्ट सब दे रहे हैं. लेकिन ग्राउंड पर क्या हो रहा है?

 

Advertisement
Advertisement