scorecardresearch
 

चाहे 7 सीट का ऑफर दे AAP, तब भी समझौता नहीं: अजय माकन

माकन ने जोर देते हुए कहा कि मैं साथ दिल्ली कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता या नेता भी नहीं चाहता कि यह समझौता हो, कल आम आदमी पार्टी ने 5 सीट एक तरह से डिक्लेयर की और 2 सीट छोड़कर हमें समझौते का ऑफर दिया. माकन ने कहा कि चाहे 5-2, 5-3, 5-4 हो या कोई भी ऑफर हो, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नहीं चाहते कि आम आदमी पार्टी के साथ कोई भी समझौता हो.

Advertisement
X
माकन और केजरीवाल
माकन और केजरीवाल

Advertisement

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में चुनाव के मद्देनजर चल रही बातचीत के सिलसिले में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने किसी भी तरह की बातचीत से साफ इनकार कर दिया है. अजय माकन ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी से कोई बातचीत नहीं चल रही है.

माकन ने जोर देते हुए कहा कि मैं साथ दिल्ली कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता या नेता भी नहीं चाहता कि यह समझौता हो, कल आम आदमी पार्टी ने 5 सीट एक तरह से डिक्लेयर की और 2 सीट छोड़कर हमें समझौते का ऑफर दिया. माकन ने कहा कि चाहे 5-2, 5-3, 5-4 हो या कोई भी ऑफर हो, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नहीं चाहते कि आम आदमी पार्टी के साथ कोई भी समझौता हो.

केजरीवाल मोदी के जनक, नहीं होगा गठबंधन

अजय माकन ने कहा कि हर चुनाव में आम आदमी पार्टी की परफॉर्मेंस लगातार कम हो रही है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल मोदी के जनक हैं. मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाला यदि कोई व्यक्ति है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं.

Advertisement

अन्ना आंदोलन का जिक्र करते हुए माकन ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना हजारे, बाबा रामदेव के साथ मिलकर सिर्फ दो काम किए, कांग्रेस को बदनाम किया और मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में मदद की ऐसे व्यक्ति के साथ हम कैसे समझौता कर सकते हैं.

2014 में की थी गलती, दोबारा नहीं करेंगे

पुराने समझौते के बारे में पूछे जाने पर अजय माकन ने कहा कि 2014 में हमने गलती कर दी थी, अब हम ये गलती नही करेंगे. आखिर में अजय माकन ने कहा कि चाहे आम आदमी पार्टी हमें 7 सीट का ऑफर ही क्यों न दे, हम तब भी समझौता नही करेंगे.

Advertisement
Advertisement