भारत में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई. ऐसे में इसकी वैक्सीन आने के बाद से टीकाकरण की प्रक्रिया ने जोर पकड़ा. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के लगभग सभी कर्मचारियों को Covid-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से कई को जहां वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं, वहीं कुछ अब दूसरी डोज लेने की प्रक्रिया में हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि डीएमआरसी के कई कर्मचारी पब्लिक डीलिंग में लगे हुए हैं और उनके टीकाकरण को मैनेजमेंट द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई थी.
वहीं लगभग 0.5 प्रतिशत कर्मचारियों को चिकित्सा कारणों से टीका लगाया जाना बाकी है. मई, 2021 से डीएमआरसी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए कई टीकाकरण शिविर आयोजित किए गए. ये शिविर स्टेशनों, डिपो और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर आयोजित किए गए थे.
बता दें कि भारत में अभी छोटे बच्चों को टीके नहीं लगाए गए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें भी ये टीका जल्द लग सकेगा. दरअसल, सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला को तीन खुराक वाली कोविड वैक्सीन ZyCoV-D की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. गौरतलब है कि ZyCoV-D भारत के दवा नियामक द्वारा 12 वर्ष और उससे ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिए स्वीकृत की गई पहली वैक्सीन है.