राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक चर्च से कुछ धार्मिक वस्तुओं की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि चोरी की वारदात दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके स्थित संत अल्फोंसा चर्च में हुई. चर्च से पवित्र परम प्रसाद-पात्र और ग्लास सहित कुछ और चीजें गायब हैं.
पुलिस ने बताया कि ये चीजें ताला जड़े लड़की के संदूक में से चोरी की गई और कुछ चीजों को नष्ट भी कर दिया गया. पुलिस को वारदात की सूचना सोमवार सुबह मिली. सबसे पहले चर्च के गार्ड ने मुख्य फाटक खुला पाने के बाद दूसरों को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि चर्च के आसपास रहने वाले कुछ लोगों से उन्होंने पूछताछ की है. बीते दो महीनों में दिल्ली में चर्चों को निशाना बनाए जाने की यह पांचवीं घटना है.
इससे पहले 15 जनवरी को तीन लोगों को पश्चिमी दिल्ली के एक चर्च में तोड़फोड़ करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया था. चर्च परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की हरकत कैद हुई थी, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई थी.
- इनपुट IANS