scorecardresearch
 

दिल्लीः वसंत कुंज के संत अल्फोंसा चर्च में चोरी और तोड़फोड़ की वारदात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक चर्च से कुछ धार्मिक वस्तुओं की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि चोरी की वारदात दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके स्थित संत अल्फोंसा चर्च में हुई. चर्च से पवित्र परम प्रसाद-पात्र और ग्लास सहित कुछ और चीजें गायब हैं.

Advertisement
X
Vasant Kunj Church
Vasant Kunj Church

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक चर्च से कुछ धार्मिक वस्तुओं की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि चोरी की वारदात दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके स्थित संत अल्फोंसा चर्च में हुई. चर्च से पवित्र परम प्रसाद-पात्र और ग्लास सहित कुछ और चीजें गायब हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ये चीजें ताला जड़े लड़की के संदूक में से चोरी की गई और कुछ चीजों को नष्ट भी कर दिया गया. पुलिस को वारदात की सूचना सोमवार सुबह मिली. सबसे पहले चर्च के गार्ड ने मुख्य फाटक खुला पाने के बाद दूसरों को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि चर्च के आसपास रहने वाले कुछ लोगों से उन्होंने पूछताछ की है. बीते दो महीनों में दिल्ली में चर्चों को निशाना बनाए जाने की यह पांचवीं घटना है.

इससे पहले 15 जनवरी को तीन लोगों को पश्चिमी दिल्ली के एक चर्च में तोड़फोड़ करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया था. चर्च परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की हरकत कैद हुई थी, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई थी.

- इनपुट IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement