scorecardresearch
 

अमानतुल्लाह खान को बेल या जेल? राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई, अग्रिम जमानत पर फैसला शाम 4 बजे

कोर्ट ने पूछा, 'क्या अब तक कोई दोषसिद्धि (conviction) हुई है?' अमानतुल्लाह खान के वकील ने जवाब दिया, 'नहीं'. इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई मामलों में गवाह मुकर गए हैं, जिससे संभावित रूप से मामला प्रभावित हो सकता है.

Advertisement
X
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. इस मामले पर आज शाम 4 बजे अदालत अपना फैसला सुनाएगी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के वकील ने बताया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ छह लंबित जांच और पांच मामलों में ट्रायल चल रहे हैं. एक मामले में उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन उसे रद्द करने की याचिका हाई कोर्ट में लंबित है.

कोर्ट ने कहा- हम अभियोजन पक्ष की जानकारी पर आगे बढ़ेंगे

कोर्ट ने पूछा, 'क्या अब तक कोई दोषसिद्धि (conviction) हुई है?' अमानतुल्लाह खान के वकील ने जवाब दिया, 'नहीं'. इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई मामलों में गवाह मुकर गए हैं, जिससे संभावित रूप से मामला प्रभावित हो सकता है.

अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा कि उनके रिकॉर्ड के अनुसार, केवल एक मामले में ट्रायल चल रहा है, बाकी मामलों में ट्रायल शुरू भी नहीं हुआ है. कोर्ट ने कहा, 'फिलहाल हम अभियोजन पक्ष की जानकारी के अनुसार आगे बढ़ेंगे.'

Advertisement

अमानतुल्लाह खान के वकील ने दलील दी, 'हमने 13 और 17 तारीख को जांच में सहयोग किया.' दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि अमानतुल्लाह ने कहा था कि उनका मोबाइल खो गया है और वह घटना स्थल पर नहीं गए थे.

अमानतुल्लाह खान पर क्या हैं आरोप?

पुलिस के अनुसार, यह उनके खिलाफ हमले (assault) का तीसरा मामला है. जब पुलिस अधिकारी ने उन्हें 'घोषित अपराधी' (PO) बताया, तो उन्होंने उसका पहचान पत्र (ID) छीन लिया. इस मामले में अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला आज शाम 4 बजे आएगा.

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और कोर्ट से घोषित अपराधी को फरार करवाने में मदद की थी. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement