scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा हिमाचल प्रदेश, CM केजरीवाल ने जताया आभार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आग्रह को स्वीकार करते हुए दिल्ली को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति करने को सहमति प्रदान की है.

Advertisement
X
सीएम केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश का आभार जताया है. (फाइल फोटो)
सीएम केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश का आभार जताया है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार
  • CM केजरीवाल ने जताया आभार
  • सीएम केजरीवाल ने लिखा था मुख्यमंत्रियों का पत्र

कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मदद की गुहार लगाते हुए पत्र लिखा था.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आग्रह को स्वीकार करते हुए दिल्ली को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति करने को सहमति प्रदान की है. दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए  हिमाचल प्रदेश आगे आया है. कोविड-19 महामारी के संकट के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऑक्सीजन का भारी संकट चल रहा है. 

नई दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि दिल्ली में उत्पन्न स्थिति से हिमाचल प्रदेश काफी चिन्तित है और दिल्ली सरकार को हर सम्भव सहायता प्रदान करने में प्रदेश को प्रसन्नता होगी. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली सरकार के अधिकारी ऑक्सीजन की आपूर्ति का प्रबन्ध करने के लिए हिमाचल प्रदेश के उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक से सम्पर्क कर सकते हैं. अरविन्द केजरीवाल ने इस उदारता के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर अपील की थी कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है, तो दिल्ली को उपलब्ध कराएं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के गंभीर मामलों में तेजी से वृद्धि के कारण दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. उन्होंने कहा था कि कृपया इसे अति गंभीर समझें.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस अब दिल्ली भी ऑक्सीजन सप्लाई कर रही है. सोमवार रात को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंचेगी, जिसमें 70 टन ऑक्सीजन होगा. ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील प्लांट से आ रही है.  

 

Advertisement
Advertisement