scorecardresearch
 

वीकेंड कर्फ्यू के बीच दिल्ली पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया ट्वीट

डीसीपी साउथ ईस्ट के ट्वीटर हैंडल से कुछ तस्वीरों के साथ एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि ''यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, जो बेवजह बाहर आएगा वो अंदर जाएगा ये आज का नियम है..''

Advertisement
X
वीकेंड लॉकडाउन पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान
वीकेंड लॉकडाउन पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू जारी है
  • दिल्ली पुलिस की व्यवस्था हैं चाक-चौबंद
  • बिना काम के बाहर निकलने वालों पर होगी कारवाई

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत कर दी है. इसका आज पहला दिन है. कर्फ्यू को लागू करवाना दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है.

Advertisement

कई जगह सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, इन सबके बीच डीसीपी साउथ ईस्ट के ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरों के साथ एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि ''यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, जो बेवजह बाहर आएगा वो अंदर जाएगा ये आज का नियम है..'' आप इस ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं:-

बता दें कि साउथ ईस्ट दिल्ली इलाके में जामिया ओखला जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके भी आते हैं, डीसीपी के इस ट्वीट से आप दिल्ली पुलिस के मंसूबों का अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली पुलिस वीकेंड कर्फ़्यू को लेकर किसी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है. दरअसल दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बाकायदा सभी अधिकारियों की मीटिंग लेकर कर्फ़्यू के दौरान सभी नियमो का सख्ती से पालन करवाने को कहा था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने जारी किया कोविड हेल्पलाइन

शुक्रवार की रात से शुरू हुए कफ्यू के दौरान यदि कोई व्यक्ति किसी समस्या से परेशानी में है तो उसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक हेल्पलाइन जारी किया है. पुलिस मुख्यालय में पायलट नंबर 01123469900 के जुड़ी इस हेल्पलाइन पर कोई भी अपनी समस्या बता सकता है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की आवाजाही में कठिनाइयों नहीं होगी, यदि कोई आवश्यक सेवाओं के लिए सेवा दे रहा हो और उसके पास ई-पास नहीं है ताे वह इस हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकता है. इसके अलावा यदि कोई स्वास्थ्य की आपात स्थिति में होता है तो वह भी इस हेल्पलाइन से मदद ले सकता है.

Advertisement
Advertisement