scorecardresearch
 

नोटबंदी को लेकर अमित शाह की राज्यों के प्रभारियों के साथ बैठक

अमित शाह ने कहा कि पार्टी नेता लोगों के साथ खड़े नजर आए. उन्हें नोटबंदी और डिजिटल कैशलेस स्कीम के बारे में समझाए. इसके लिए छोटे सम्मलेन करें, सभाएं करें और जगह-जगह जाकर लोगों से मिले. सरकार किसानों और गरीबों के लिए जो योजना बना रही है, वो लोगों तक पहुंचाए.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

Advertisement

नोटबंदी को लेकर हो रहे हंगामे के बीच गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों और राज्यों के प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में नोटबंदी के बाद की स्थति पर हर राज्य के प्रभारी ने अपनी रिपोर्ट दी.

अमित शाह को बताया गया कि अब तक नोटबंदी पर लोग सरकार के कदम के साथ हैं, लेकिन कुछ राज्यों में पिछले एक हफ्ते से स्थिति बदली है. समय पर पैसा ना मिलने और बैंकों में पैसे की किल्लत से लोग परेशान हैं. इसके लिए जल्द सरकार को कदम उठाने चाहिए.

अमित शाह ने कहा कि पार्टी नेता लोगों के साथ खड़े नजर आए. उन्हें नोटबंदी और डिजिटल कैशलेस स्कीम के बारे में समझाए. इसके लिए छोटे सम्मलेन करें, सभाएं करें और जगह-जगह जाकर लोगों से मिले. सरकार किसानों और गरीबों के लिए जो योजना बना रही है, वो लोगों तक पहुंचाए.

Advertisement
Advertisement