scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, IB-रॉ चीफ भी शामिल

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक हाईलेवल मीटिंग हुई. इस बैठक में आज जम्मू में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन पर चर्चा हुई. जम्मू के सिधरा में सुरक्षाबलों ने आज चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसके अलावा बैठक में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों, ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले को लेकर भी चर्चा हुई.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक अब खत्म हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक लगभग ढाई घंटे तक चली. इस दौरान बुधवार को जम्मू में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन पर चर्चा हुई.

Advertisement

जम्मू के सिधरा में सुरक्षाबलों ने बुधवार को चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसके अलावा बैठक में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों, ड्रोन एक्टिविटी, टारगेटेड किलिंग और कश्मीरी पंडितों पर हमले को लेकर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही जम्मू में विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई. 

बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, गृह सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के डीजी, सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के अधिकारी, जम्मू कश्मीर के डीजीपी, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख और खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख के साथ गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि बुधवार को जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबल में मुठभेड़ हुई. एडीजीपी जम्मू , मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, जिसके बाद तीन आतंकियों को मार गिराया गया. जब गोलीबारी हुई तब आतंकवादी एक ट्रक में थे. दोनों ओर से गोलीबारी सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर पूरी तरह से रुक गई.

Advertisement

मारे गए आतंकवादी का शव बरामद किए गए . मुकेश सिंह ने आगे बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. इस बीच इलाके में आज सुबह एक संदिग्ध ट्रक दिखाई पड़ा. आम तौर पर ट्रक की मूवमेंट 12 बजे रात के बाद होती है, लेकिन इसे सुबह में देखा गया तो संदेह होने पर ट्रक को रोक कर ड्राइवर को नीचे बुलाया.

ड्राइवर टॉयलेट जाने के बहाने भाग निकला. इसके बाद ट्रक की चेकिंग के दौरान फायरिंग होने लगी तो सुरक्षाबलों ने इसका जवाब दिया. उनके पास काफी हथियार थे. अभी यह नहीं कहा जा सकता कि वे किस आंतकी संगठन से थे. 

Advertisement
Advertisement