scorecardresearch
 

शरद पवार से मुलाकात पर बोले अमित शाह- 'सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है'

रविवार को हुई एक मीडिया बातचीत के दौरान गृह मंत्री से इस मुलाकात के बारे में भी सवाल किया गया. उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि 'सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.'

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र की राजनीति में इस मुलाकात की खबर से हलचल बढ़ गयी है
  • बदल सकते हैं महाराष्ट्र की राजनीतिक समीकरण

महाराष्ट्र में इन दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) संकट के दौर से गुजर रही है. NIA एंटीलिया और सचिन वाजे मामले की जांच कर रही है. मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी बीच खबर ये आई है कि एनसीपी के दो दिग्गज नेताओं शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात हुई है.

Advertisement

ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे घमासान के बीच इस मुलाकात ने यहां की राजनीति में एक नई सुगबुगाहट दे दी है. हालांकि इस पर और कोई भी जानकारी सामने नहीं आ रही है. 

रविवार को हुई एक मीडिया बातचीत के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस मुलाकात के बारे में भी सवाल किया गया. उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि 'सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है.'

ऐसे में जब उन्होंने इस मुलाकात की खबर से इनकार नहीं किया है तब सूत्रों की इस खबर को और बल मिला है. खबरों की मानें तो अहमदाबाद में हुई इस मुलाकात के राजनीतिक रूप से कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस खबर को खारिज किया है.  

ऐसे में संभव है कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति कोई नया मोड़ ले. दिलचस्प बात यह भी है कि सचिन वाजे केस में महाराष्ट्र एटीएस की जांच गुजरात तक पहुंची थी. इसमें महाराष्ट्र एटीएस ने पाटण से किशोर ठक्कर नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जबकि दमन के एक व्यापारी की वॉल्वो कार बरामद की थी. इस वाहन का इस्तेमाल सचिन वाजे किया करता था. 

Advertisement

एनआईए को दक्षिण मुंबई के पांच सितारा होटल का सीसीटवी फुटेज भी मिला है जिसमें 16 फरवरी को सचिन वाजे ने डुप्लीकेट आधार कार्ड के जरिये होटल में एंट्री ली थी. उनके साथ 5 काले रंग की बैग थी, और एक गुजराती महिला थी जिसके हाथों में नोट गिनने की मशीन सीसीटीवी में देखी गई. जांच एजेंसी को शक है कि उन पांच काले रंग के बैगों में नोट भरे थे जिसे लेकर जांच चल रही है. इसकी जांच एनसीपी के अनिल देशमुख तक पहुंच सकती है.

इस बीच शनिवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी अनिल देशमुख को निशाना बनाया गया. सामना में लिखा गया है कि अनिल देशमुख दुर्घटनावश गृहमंत्री बने और सचिन वाजे पुलिस मुख्यालय में बैठकर वसूली करता रहा और गृहमंत्री को खबर नहीं लगी. सामना में आए इस लेख के बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार ने शिवसेना सांसद संजय राउत को ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी और कहा कि ये गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है.

 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement