scorecardresearch
 

अमित शाह ने केजरीवाल को दी कौन सी सलाह?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को एमसीडी के हेडक्वार्टर पहुंचे तो नए चुने हुए पार्षदों को मोदी मंत्र देने लेकिन लगे हाथ उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक सलाह भी दे डाली.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को एमसीडी के हेडक्वार्टर पहुंचे तो नए चुने हुए पार्षदों को मोदी मंत्र देने लेकिन लगे हाथ उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक सलाह भी दे डाली. शाह ने एमसीडी में बीजेपी के विजय पर्व के दौरान कहा, "केजरीवाल जी भले ही इस विजय को ईवीएम की विजय बताते हैं लेकिन वो असली वजह जानना चाहते हैं तो मेरे बूथ के कार्यकर्ता से एक बार जाकर मिल लें. तब उनको पता चल जाएगा कि बूथ का कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए कितनी मेहनत करता है और बीजेपी पूरे देश में क्यों जीत रही है."

इस दौरान शाह ने कहा कि बीजेपी की जीत उसके बूथ के कार्यकर्ताओं की जीत है. हमने बूथ को मजबूत बनाने के लिए पंच परमेश्वर बनाए थे और उनकी मेहनत का ही कमाल है कि बीजेपी को दिल्ली में ऐसी जीत मिली है.

Advertisement

शाह ने और क्या क्या कहा, आइए जानते हैं...
- प्रचंड जीत के लिए दिल्ली की जनता का धन्यवाद.
- दिल्ली की जनता ने मोदी सरकार के कामकाज पर मुहर लगाई है.
- दिल्ली में नकारात्मक राजनीति के अध्याय को रोकने का काम किया है.
- अराजकता को समाप्त करने का काम दिल्ली की जनता ने किया है. नकारात्मक सोच रखने वाले नेताओं की सोच को भी समाप्त करने वाली विजय है.
- मौजूदा पार्षदों को चुनाव न लड़ाने का फैसला पार्टी का था, और सबने स्वीकारा. मैं उन सबको सलाम करता हूं.
- दिल्ली एमसीडी की जीत हमारा लक्ष्य नहीं था, ये दिल्ली विधानसभा को जीतने के लिए नींव है.
- हमने न वादा किया था न किसी ने वादा लिया था, लेकिन जीतने के बाद मोदी जी ने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है.
- लाचर अर्थव्यवस्था हमें विरासत में मिली थी लेकिन अब इसी व्यवस्था की दुनिया भर में तारीफ हो रही है.
- देश को सिर्फ इतनी अपेक्षा थी कि बस एक बोलने वाला प्रधान मंत्री मिल जाये. लेकिन मोदी जी ने तीन साल में देश को नई गति दी है.
- आप आज पार्षद बने हैं तो लोगों को हमसे अपेक्षा है कि उनके जीवन में बदलाव आए.
- दिल्ली के पार्षद होने के नाते आपकी ज्यादा जिम्मेदारी है क्योंकि राजधानी को वर्ल्ड क्लास बनाना है.

Advertisement
Advertisement