scorecardresearch
 

क्या साधू के भेष में दिल्ली पहुंचा अमृतपाल? ISBT पहुंची पंजाब पुलिस

‘वारिस दे पंजाब’ प्रमुख अमृतपाल सिंह फरार है. अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले के बाद से पुलिस को उसकी तलाश है. उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसी बीच साधू के भेष में उसके दिल्ली पहुंचने की सूचना पर पंजाब पुलिस ISBT (Inter-State Bus Terminus) बस अड्डे पहुंची.

Advertisement
X
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो).
अमृतपाल सिंह (फाइल फोटो).

साधू के भेष में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के दिल्ली पहुंचने की सूचना पर शुक्रवार को ISBT (Inter-State Bus Terminus) बस अड्डे पहुंची. इस दौरान पंजाब पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने भी छानबीन की. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल या उसके सहयोगी पप्पलीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिला है. ये भी नहीं क्लियर हुआ है कि दोनों दिल्ली आए थे या नहीं. छानबीन करने के बाद पंजाब पुलिस सीसीटीवी फुटेज का डाटा लेकर लौट गई. 

Advertisement

उधर, अमृतपाल सिंह को हरियाणा में अपने घर में पनाह देने वाली महिला बलजीत कौर ने सनसनीखेज खुलासा किया है. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उसने कहा, "मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, पप्पलप्रीत को जानती हूं. उससे इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ था. वही रात में अमृतपाल को लेकर मेरे घर आया था. दोनों ने खाना भी खाया था. इसी दौरान जब उसने (अमृतपाल) नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा था और पहचान गई थी. दोनों नॉर्मल लग रहे थे."

'मुझे इस बात का अहसास हुआ कि फंस गई हूं'

बलजीत कौर ने आगे बताया, "अमृतपाल ने मेरा फोन इस्तेमाल किया. अगले दिन वो सुबह जल्दी उठा था और चाय पी. वो घर में रहा जबकि पप्पलप्रीत बाहर टहलने गया था. इसके बाद करीब 1:30 बजे दोनों घर से निकल गए थे. जाने से पहले उसने मेरे मोबाइल में कुछ सर्च किया था. उसने ये नहीं बताया कि कहां जा रहा है. उसने (अमृतपाल) स्कूटी दी और कहा कि इसको पटियाला छोड़ आओ. उसके जाने के बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मैं फंस गई हूं. अमृतपाल ने पगड़ी पहन रखी थी और उसका चेहरा ढंका हुआ था. इसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता." 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Exclusive: रात में आया, खाना खाया फिर मोबाइल पर... अमृतपाल केस में इस महिला ने किया बड़ा खुलासा
 

अमृतपाल ने सुक्खा को कॉल की थी

पंजाब पुलिस ने सुक्खा नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. अमृतपाल ने बलजीत कौर के फोन से सुक्खा को कॉल की थी. सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है और फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था. बता दें कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पिछले छह दिनों से पंजाब पुलिस ऑपरेशन चला रही है. अब तक उसके 207 समर्थकों को हिरासत में लिया जा चुका है. कुछ लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही अमृतपाल सिंह पर भी एनएसए लगाया जा चुका है. 

अमृतपाल के खिलाफ बड़े स्तर पर पुलिस चला रही ऑपरेशन

बता दें कि ‘वारिस दे पंजाब’ प्रमुख अमृतपाल सिंह फरार है. अमृतसर के पास अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले के बाद पंजाब पुलिस को उसकी तलाश है. पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-  'वारिस' नहीं 'दुश्मन' पंजाब दा... पढ़ें अमृतपाल और खालिस्तानियों के नापाक मंसूबों का कच्चा चिट्ठा

Advertisement

बीते दिनों पंजाब पुलिस ने कहा था कि अमृतपाल का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं. उसके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस और गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया है. पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. भारत-नेपाल सीमा पर भी पैनी नजर रखी जा रही है जिससे वह यहां के रास्ते नेपाल न भाग सके. पुलिस ने लोगों को चेताया है कि आरोपियों को शरण देने और उनकी मदद करने वालों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement