scorecardresearch
 

Shaheen Bagh: दिल्ली पुलिस आयुक्त की अपील- मेन रोड से हट जाएं प्रदर्शनकारी

Shaheen Bagh Firing: दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि हम शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे सार्वजनिक असुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क से विरोध प्रदर्शन को हटा लें.

Advertisement
X
शाहीन बाग धरना प्रदर्शन पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने चुप्पी तोड़ी (फाइल फोटो-IANS)
शाहीन बाग धरना प्रदर्शन पर पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने चुप्पी तोड़ी (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

  • डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चल रहा शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन
  • शाहीन बाग में धरने पर जमे लोग मुख्य मार्ग से हटें-पुलिस आयुक्त
  • उकसाने वाले कुछ भाषणों पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया है

डेढ़ महीने से ज्यादा समय से चले आ रहे शाहीन बाग धरना प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने रविवार को पहली बार चुप्पी तोड़ी. उन्होंने मीडिया के जरिये शाहीन बाग में धरने पर जमे लोगों से कहा, "आप लोग मुख्य मार्ग से हट जाएं."

अमूल्य पटनायक ने कहा, 'हम शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से लगातार अनुरोध कर रहे हैं कि वे सार्वजनिक असुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क से विरोध प्रदर्शन को स्थानांतरित करें. चूंकि यह लंबे समय से कायम है, इसलिए हमने वहां बैरिकेड और उचित व्यवस्था की थी.'

ये भी पढ़ें: जामिया में फायरिंग की DCP चिन्मय बिस्वाल पर गाज, चुनाव आयोग ने किया तबादला

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हम प्रदर्शनकारियों से शाहीन बाग में अपील कर रहे हैं क्योंकि उनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, हमने सोचा कि उन्हें प्रेरक तरीके से संपर्क करना बेहतर है. हम आशान्वित हैं कि धीरे-धीरे उन्हें अहसास होगा कि लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और दिल्ली पुलिस को सुनना और इसे साफ़ करना है.'

ये भी पढ़ेंः शाहीन बाग फायरिंग: कपिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड, साकेत कोर्ट में हुई सुनवाई

उकसाने वाले भाषणों पर नजर

अमूल्य पटनायक ने कहा, 'उकसाने वाले भाषणों पर नजर रखी जा रही है और कुछ मामलों में चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया है. असुरक्षित स्थानों को कवर किया जाएगा और चुनाव के दौरान किसी भी बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

फायरिंग पर क्या बोले पुलिस आयुक्त

पुलिस आयुक्त पटनायक ने आगे कहा, "जो लड़का शाहीन बाग में फायरिंग करने आया था, उसमें हिम्मत नहीं थी कि वह कुछ और कर पाता." उन्होंने आगे कहा, "एक दो घटना घटी हैं, जो अलग हैं. पुलिस ने शाहीन बाग में धरने वाली जगह पर सुरक्षा के पूरे इंतजामात किए हैं. हमने शाहीन बाग के साथ-साथ अन्य विरोध स्थलों पर भी विस्तृत व्यवस्था की है."

ये भी पढ़ेंः जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 पर फिर फायरिंग, फरार हुए स्कूटी पर सवार 2 संदिग्ध

Advertisement

चुनाव कराने को सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत

मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा, "चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के वास्ते करीब 59 हजार सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे. इसमें करीब 40 हजार दिल्ली पुलिस के अफसर व जवान और करीब 19 हजार होमगार्ड होंगे.' अक्सर चुप रहकर ही काम चलाने के लिए पहचाने जाने वाले पटनायक ने आगे कहा, "दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर है. हमारी स्थानीय, यातायात और दिल्ली पुलिस सुरक्षा अनुभाग के जवान भी सतर्क हैं."

Advertisement
Advertisement