scorecardresearch
 

दिल्ली में टल गया राजेंद्र नगर जैसा हादसा! लाइब्रेरी में पढ़ने गई छात्रा को लगा करंट, डॉक्टर बोले- बुरी हालत में आई थी लड़की

दिल्ली के करोल बाग में संचालित लाइब्रेरी में छात्रा को करंट लगने की घटना सामने आई है. ये छात्रा लाइब्रेरी में पढ़ने गई थी. इसी दौरान बायोमेट्रिक एंट्री के वक्त लड़की को करंट लग गया और उसकी हालत बिगड़ गई. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
दिल्ली में एक छात्रा को लाइब्रेरी में करंट लग गया.
दिल्ली में एक छात्रा को लाइब्रेरी में करंट लग गया.

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसा से पहले एक अन्य लाइब्रेरी में करंट लगने की घटना सामने आई. आरोप है कि छात्रा को बॉयोमेट्रिक एंट्री के दौरान बिजली का झटका लगा. ये पूरा मामला दो हफ्ते पहले का है. पीड़ित छात्रा का कहना था कि वो लाइब्रेरी में पढ़ने गई थी और वो खुले में बिजली का तार पड़ा था. शिकायत के बाद भी उसे हटाया नहीं गया. वहीं, दिल्ली पुलिस के पास इस हादसे की शिकायत नहीं पहुंची है.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई की शाम बारिश के बाद राव IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर गया था. घटना में लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे दो छात्र और एक छात्रा की डूबने से मौत हो गई थी. इस मामले में एमसीडी से लेकर पुलिस-प्रशासन तक सवालों के घेरे में है. एजेंसियां जांच करने में जुटी हैं. MCD बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर्स को बंद करवा रही है.

बायोमेट्रिक एंट्री के वक्त लगा करंट

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि करोल बाग में संचालित ब्यूरोक्रेट लाइब्रेरी में दो हफ्ते पहले बॉयोमेट्रिक एंट्री लॉक पर एंट्री के वक्त एक लड़की को करंट लग गया था. इस दावे का सच जानने के लिए आजतक की टीम करोल बाग में ब्यूरोक्रेट लाइब्रेरी पहुंची तो वहां ताला लगा था. साथ में MCD का नोटिस चिपका था. 

Advertisement

मौके पर श्वेता नाम की छात्रा मिली. श्वेता का कहना था कि वो इसी लाइब्रेरी में पढ़ती है. हादसे के बारे में पूछे जाने पर श्वेता ने बताया कि दो हफ्ते पहले का वाक्या है. बॉयोमेट्रिक एंट्री पर करंट लगा था. बारिश हो रही थी. छात्रा को तुरंत पास के हॉस्पिटल ले गए थे. श्वेता ने पीड़ित लड़की का नाम वाणी बताया. 

श्वेता के मुताबिक, वो भी उस वक्त लाइब्रेरी में मौजूद थी. करंट लगने की वजह से वाणी के शरीर के हिस्से पर इसका असर हुआ था. जब हमने पूछा कि लाइब्रेरी बंद होने की वजह से पढ़ाई पर क्या असर पड़ा? इस पर श्वेता ने बताया कि लाइब्रेरी के मालिक ने कहा है कि एक- दो दिन में वो नई जगह पर ओपन करेंगे. 

पुलिस बोली- शिकायत नहीं आई है

वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है. वो परिवार से संपर्क की कोशिश में हैं. पीड़िता फिलहाल अपने परिवार के पास चली गई है.

छात्रा बोली- फर्श पर पड़ा था तार...

वहीं, पीड़िता वाणी अवस्थी का कहना था कि मैं लाइब्रेरी जा रही थी. वहां बायोमेट्रिक टच किया. शरीर के बाएं हिस्से में शॉक लगा. उसके बाद भी उन लोगों का कोई रिस्पॉन्स नहीं था. वाणी ने बताया कि वहां फर्श पर एक तार पड़ा था. जो लोगों के चलने से रफ हो गया था. उसमें स्पार्क हो रहा था. इस बारे में लोगों ने वहां काम करने वाले लड़के गणेश को सूचित भी किया कि इसको हटवा दें लेकिन किसी ने नहीं सुना और मुझे जोरदार करंट लग गया. 5 मिनट बाद मैंने रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया. फिर मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. मेरे साथ मेरे दोस्त भी आए थे. 

Advertisement

डॉक्टर ने कहा, बुरी हालत में अस्पताल आई थी लड़की

वहीं, डॉ. संदीप शरण का कहना था कि लड़की बहुत बुरी हालत में अस्पताल आई थी. बिजली का झटका लगने के बाद लड़की बेहोशी की हालत में थी. तीन चार दिन स्थिति खराब रही. उस समय चल नहीं पाती थी. जब होश आया तो बहुत डरी सहमी थी. उसके शरीर के बाएं हिस्सा (हाथ और पैर) काम नहीं कर रहे थे. साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग और इलाज के बाद हालत में सुधार आया. अब कुछ लड़की चल पा रही है. फोबिया भी कम हो गया है. 

(इनपुट- कृष्ण राज)
Live TV

Advertisement
Advertisement