गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की पॉश सोसायटी शिप्रा सनसिटी में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी कर दी गयी. वारदात का पता उस वक्त चला तब महिला का पति घर लौटा और दरवाजा खोल कर देखा. खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था.
वारदात को किसी धारदार हत्यार से अंजाम दिया गया है. अभी तक पुलिस की जांच में हत्या का शक घर की नौकरानी पर जाता है, क्योंकि नौकरानी फरार है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार 72 साल की राज क्वात्रा अपने घर में अपने पति सुरेंदर क्वात्रा के साथ इसी घर में रहती थी. महिला के पति बैंक गये गए थे. उन्होंने करीब 1 बजे आकर देखा शव बेड पर पड़ा था. पुलिस और परिवार वाले अभी तक घर की नौकरानी पर शक जता रहे हैं.
शिप्रा सनसिटी के निवासी पिंटू तोमर ने इस पर कहा कि इस हत्या से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. अब हर उस घर को खतरा बना हुआ है, जहां पर बुजुर्ग अकेले रहते है.