दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जबर्दस्त भीड़ नजर आ रही है. छठ यात्रियों के लिए अलग से बडा पांडाल लगाया गया है, उसमें एक्स्ट्रा टॉयलेट और टीवी स्क्रीन लगाई गई है. ट्रेनों की सूची और किराया भी लगाया गया है.
रेलवे की तैयारियों को लेकर उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने कहा कि छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए 90 पेयर ट्रेनें एनाउंस हो चुकी हैं. 35 ट्रेनों में तकरीबन 70 एक्स्ट्रा कोचेज लगाए हैं. उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर 30 फीसदी तक यात्रियों में बढ़ोतरी हो जाती है. सुरक्षा के लिए 200 जीआरपी के जवान अतिरिक्त तैनात किए गए हैं.
वहीं छठ पूजा के मद्देनजर दिल्ली में घाटों में तैयारियां जोरों पर है. छठ पूजा समिति के लोग तेजी से काम में जुटे हैं. आईटीओ घाट में हर साल लाखों की भीड़ जुटती है. कई हजार लोग तो रात को यहां रुकते भी हैं. हालांकि अभी भी घाट के किनारे गंदगी बनी हुई है और लोग बड़ी-बड़ी मूर्तियां विसर्जन के लिए ला रहे हैं.