scorecardresearch
 

अनिल बैजल ने किया निजामुद्दीन इलाके का दौरा, पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

साउथ एमसीडी कमिश्नर ने उपराज्यपाल से सुनहरी माले के ऊपर बनी बसों की पार्किंग में उर्स के दौरान आने वाली बसों की पार्किंग के लिए इजाज़त मांगी है जिससे उर्स के दौरान सड़क पर खड़ी होने वाली बसों को इस पार्किंग साइट पर खड़ा किया जा सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके.

Advertisement
X
यातायात के सुचारू संचालन पर भी जोर
यातायात के सुचारू संचालन पर भी जोर

Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को निजामुद्दीन इलाके का दौरा किया. उनके साथ साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल और निगम के अलावा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होने हुमायूं के मकबरे के पास पार्किंग की कमी और इलाके में यातायात के सुचारू संचालन कैसे हो उसपर बात की. एलजी के साथ साउथ एमसीडी कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली जल बोर्ड, आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, पीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारी भी थे.

आपको बता दें कि यहां यातायात का दबाव बहुत रहता है. इसके अलावा इस इलाके में बने हुमायूं का मकबरा और निजामुद्दीन दरगाह के कारण बड़ी तादाद में पर्यटक यहां आते हैं लेकिन पार्किंग की कमी के कारण कई बार गाड़ियों को सड़क किनारे लगा दिया जाता है. इससे मथुरा रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और लोधी रोड पर यातायात का दबाव बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है.

Advertisement

साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल ने उपराज्यपाल को इस इलाके में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए संभावित जगहों के बारे में बताया. इन जगहों का दौरा करने के साथ ही उपराज्यपाल ने अगले 3 हफ्तों में इसकी पूरी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा लोधी रोड के पास बने श्मशान घाट में आने वाले भी कई बार सड़क पर गाड़ियों को पार्क कर देते हैं जिससे वहां यातयात की समस्या खड़ी हो जाती है. मल्टीलेवल पार्किंग बनने पर यहां गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा. साउथ एमसीडी कमिश्नर ने उपराज्यपाल से सुनहरी माले के ऊपर बनी बसों की पार्किंग में उर्स के दौरान आने वाली बसों की पार्किंग के लिए इजाज़त मांगी है जिससे उर्स के दौरान सड़क पर खड़ी होने वाली बसों को इस पार्किंग साइट पर खड़ा किया जा सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके.

उपराज्यपाल ने साउथ एमसीडी कमिश्नर और सभी एजेंसियों से अक्टूबर 2017 तक इलाके में पार्किंग की समस्या को दूर करने वाली योजनाओं की रिपोर्ट सौंपने को कहा है, जिससे आगे का काम शुरु किया जा सके. उपराज्यपाल अनिल बैजल हर शनिवार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा करते हैं. पिछले शनिवार को उपराज्यपाल ने रानी झांसी ग्रेड सैपरेटर के निर्माण स्थाल का दौरा किया था और प्रोजेक्ट की गति देखी थी.

Advertisement
Advertisement