scorecardresearch
 

अंकित सक्सेना के पिता ने दी इफ्तार पार्टी, कहा- नफरत से भरा समाज नहीं चाहते

पेशे से फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की ख्याला इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. एक मुस्लिम महिला के परिजन पर अंकित की हत्या का आरोप है. महिला का परिवार अंकित से उसके रिश्ते के खिलाफ था, क्योंकि दोनों अलग - अलग धर्मों के थे.

Advertisement
X
अंकित सक्सेना (File)
अंकित सक्सेना (File)

Advertisement

पश्चिम दिल्ली में अपने बेटे की चाकू मारकर की गई हत्या के करीब चार महीने बाद यशपाल सक्सेना ने सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एक इफ्तार पार्टी दी और जोर देकर कहा कि वह ऐसा समाज नहीं चाहते जहां नफरत फैलाई जाए.

पेशे से फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की ख्याला इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. एक मुस्लिम महिला के परिजन पर अंकित की हत्या का आरोप है. महिला का परिवार अंकित से उसके रिश्ते के खिलाफ था, क्योंकि दोनों अलग - अलग धर्मों के थे.

इफ्तार की दावत देने के एक दिन बाद यशपाल ने कहा , ‘‘ घटना (अंकित की हत्या) सिर्फ नफरत से पैदा हुई थी. मैंने उन्हें (महिला के परिवार को) सुझाव दिया था कि मिल बैठकर बात करने से मामला सुलझाया जा सकता था, लेकिन उनके दिमाग में बहुत ज्यादा गुस्सा था और उन्होंने कोई बात नहीं सुनी. ’’

Advertisement

इफ्तार के मौके पर यशपाल के घर में उत्सव जैसा माहौल था. दोनों समुदायों के लोगों ने इसमें शिरकत की और एक-दूसरे के गले मिले ताकि अंकित की मौत को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जा सके.

यशपाल ने बताया, ‘‘मेरा मानना है कि आज के समाज में, खासकर युवाओं में काफी गुस्सा है. इस गुस्से पर काबू पाने की जरूरत है. मुझे नहीं पता कि ये कैसे होगा, लेकिन कोशिश करनी होगी. ’’

गौरतलब है कि पेशे से फोटोग्राफर अंकित की 1 फरवरी को लड़की के घरवालों ने सरेबाजार धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे कथित तौर पर अंकित का दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम करना बताया गया था.

Advertisement
Advertisement