scorecardresearch
 

अंकित हत्याकांड पर सियासत के बीच आज परिवार से मिलेंगे केजरीवाल

इस मामले पर सियासत भी ज़ोर पकड़ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोमवार शाम को अंकित के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. अंकित मामले में अभी तक के बड़े सियासी अपडेट्स...

Advertisement
X
अंकित सक्सेना
अंकित सक्सेना

Advertisement

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में हुए अंकित सक्सेना मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एक मुस्लिम लड़की से प्यार करने की कीमत अंकित को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी, ऐसा शायद किसी ने भी नहीं सोचा था. अंकित की हत्या का आरोप लड़की के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों पर लगा है. इस मामले पर सियासत भी ज़ोर पकड़ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोमवार शाम को अंकित के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं. अंकित मामले में अभी तक के बड़े सियासी अपडेट्स...

1. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. हम हर संभव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं.’

Advertisement

2. शनिवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस मामले में केजरीवाल की चुप्पी पर उंगली भी उठाई और दिल्ली सरकार से अंकित के परिवार वालों को सुरक्षा देने की मांग की है. साथ ही युवक के घरवालों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी की. मनोज तिवारी ने अंकित की मां की तबीयत बिगड़ने के कारण इलाज में भी मदद की.

3. दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP के कई विधायकों और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, संजय सिंह ने मृतक अंकित सक्सेना के परिवार वालों से मिलने उनके घर पहुंचे थे. ख्याला में लगातार बढ़ती टेंशन के कारण पुलिस ने वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

4. 23 साल का अंकित फोटोग्राफी करता था. उसके पिता दिल के मरीज थे और अंकित घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. वह गिटार बजाने, एक्टिंग और मॉडलिंग का शौकीन था. कई बड़े फ़िल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स के साथ खिंची तस्वीरें उसने सोशल साइट पर शेयर की हैं. वह खुद भी एक बड़ा मॉडल बनना चाहता था.

5. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि अंकित की हत्या में शामिल रहे एक नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है.

Advertisement

6. पुलिस की मानें, तो लड़की के परिवार को अंकित सक्सेना के साथ उसका रिश्ता पसंद नहीं था. हालांकि, अंकित कोई मजहबी दीवार को नहीं मानता था.

7. अंकित का अंतिम संस्कार रविवार को हरिद्वार में किया गया. अंकित के पिता सोमवार को हरिद्वार से लौट सकते हैं, जिसके बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं.

8. आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा ने भी पूरे मामले ट्वीट किया करते हुए लिखा 'जब वो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो धर्म के ठेकेदार उसे "लव जिहाद" का नाम दे कर ज़बरन "घर वापसी" करवाते हैं, और जब उस प्रेमी जोड़े का क़त्ल कर दिया जाता है तब भी यही धर्म के ठेकेदार दिखावे के दो आँसू बहाने पहुँच जाते हैं. इनकी साजिशें गहरी हैं, गहराई तक उतरने का दम रखना होगा'

Advertisement
Advertisement