सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की है. केजरीवाल के राजनीति में आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि अन्ना ने केजरीवाल की राह को 'बिलकुल सही' बताया है.
अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल 'सही लोकशाही' के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. अन्ना ने यह भी कहा कि केजरीवाल से उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही. अन्ना ने कहा, 'केजरीवाल से मुलाकात के बाद मैं बहुत-बहुत खुश हूं.'
जनलोकपाल के लिए जंतर-मंतर पर अनशन और प्रदर्शन करने वाले अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल जो कुछ भी कर रहे हैं, वह बिलकुल सही है. अन्ना ने इसे 'ट्रू डेमोक्रेसी' करार दिया दिया. उन्होंने कहा कि जनलोकपाल पर केजरीवाल का स्टैंड अच्छा है और इसके पास नहीं होने की सूरत में इस्तीफे की बात भी सही है.
अन्ना ने बताया कि केजरीवाल जनलोकपाल और मोहल्ला बिल को भी दिल्ली में लाना चाहते हैं. इसके लिए केजरीवाल ने उनसे मदद के लिए भी कहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले अन्ना हजारे कई बार केजरीवाल की आलोचना कर चुके हैं. अन्ना की करीबी सहयोगी किरण बेदी ने तो खुलकर नरेंद्र मोदी को समर्थन दे दिया है. इसके बाद अन्ना हजारे द्वारा केजरीवाल की तारीफ के कई मायने हो सकते हैं.