भूमि अध्यादेश पर आंदोलन के बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार रात को दिल्ली में मुलाकात करेंगे. हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया कि बैठक दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में होगी.
सरकार संसद और संसद के बाहर गैर एनडीए पार्टियों के जबरदस्त विरोध के बीच भूमि अध्यादेश की जगह नया विधेयक ला रही है. 'भूमि अधिग्रहण कानून 2013' के मुताबिक भूमि अधिग्रहण के मामले में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) प्रोजेक्ट्स के लिए कम से कम 70 फीसदी और निजी कंपनियों के लिए कम से कम 80 फीसदी जमीन मालिकों की सहमति आवश्यक है.
पिछले साल दिसंबर में सरकार भूमि कानून में बदलाव करते हुए अध्यादेश लेकर आई थी. इन बदलावों में पांच क्षेत्रों-औद्योगिक कॉरिडोर, पीपीपी प्रोजेक्ट्स, ग्रामीण अवसंरचना, किफायती आवास और रक्षा के लिए सहमति की शर्त को भी हटा दिया गया था.
-इनपुट भाषा से