scorecardresearch
 

आज अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे अन्ना हजारे

राष्ट्रीय राजधानी में अपने पिछले दौरे के समय अरविन्द केजरीवाल के साथ मंच साझा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे रविवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

राष्ट्रीय राजधानी में अपने पिछले दौरे के समय अरविन्द केजरीवाल के साथ मंच साझा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे रविवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं.

Advertisement

कारगिल विजय दिवस समारोह में होंगे शामिल
हजारे उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें कारगिल विजय दिवस को मनाने के लिए एक समारोह में शहीद रक्षा कर्मियों की विधवाओं और माताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस आयोजन के बाद हजारे का नए महाराष्ट्र सदन में रात आठ बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम है.

केजरीवाल और सिसोदिया का आया था फोन
हजारे के सहायक दत्ता अवारी ने बताया, ‘अन्नाजी के पास केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का फोन आया था. अन्ना ने रविवार रात आठ बजे नए महाराष्ट्र सदन में उनसे मुलाकात करने पर सहमति जताई.’

अन्ना ने पिछली बार केजरीवाल के साथ तब मंच साझा किया था जब वह राजधानी में भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध करने आए थे. केजरीवाल ने उन्हें मुलाकात के लिए आमंत्रित भी किया था, लेकिन हजारे उनसे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते मिल नहीं पाए.

Advertisement

वन रैंक, वन पेंशन के लिए देंगे धरना
गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हजारे जंतर मंतर पर पूर्व रक्षा कर्मियों के साथ वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने में केंद्र के देर किये जाने के विरोध में धरना देंगे.

2 अक्टूबर को करेंगे भूख हड़ताल
हजारे पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि वह दो अक्टूबर को दिल्ली में भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में और वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement