scorecardresearch
 

चंदा सूची वेबसाइट पर नहीं डालने से अन्ना ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नाराजगी भरा पत्र लिखा है. अन्ना ने आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर चंदे की सूची पोस्ट नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

Advertisement

समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नाराजगी भरा पत्र लिखा है. अन्ना ने आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर चंदे की सूची पोस्ट नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है. अन्ना ने केजरीवाल की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर अन्य दलों से आम आदमी पार्टी कैसे अलग है. पत्र में अन्ना ने केजरीवाल से पूछा कि क्या देश में स्वराज लाने का यह तरीका ठीक है.

अन्ना ने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि उस समय समाज और देश की भलाई के लिए घंटों तक बाते होती थी. शुद्ध आचार, शुद्ध विचार, निष्कलंक जीवन, त्याग, अपमान पीने की शक्ति, यह पांच तत्व लीडरशीप में जीवन में संभालना जरूरी है.

साथ ही सच्चाई को कभी नहीं छोड़ना, उन्होंने यह भी कहा कि समाज और देश की भलाई के लिए मैंने महाराष्ट् र की जनता के काम बाजू में रखकर आपके साथ नि:स्वार्थ भाव से लंबा समय दिया. लेकिन वह सपना टूट गया.

Advertisement
Advertisement