अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो ईमानदारी की कसौटी पर जनता के बीच वोट मांगेंगे. कहा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महिलाओं को ₹1000 की सम्मान राशि देने की योजना का रास्ता भी साफ हो सकता है. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि पिछले बजट में केजरीवाल सरकार ने इसकी घोषणा तो कर दी थी लेकिन कैबिनेट की मंजूरी मिलने से पहले ही केजरीवाल की गिरफ्तारी हो गई थी. ऐसे में अब नया सीएम इसकी मंजूरी दे सकता है.
आप को मिलेगा फायदा
चुनाव के दौरान केजरीवाल सरकार जनता के बीच यह कह सकती है कि उसने योजना पास कर दी और सरकार बनते ही उसको लागू करेगी. दूसरी वजह ये है की अगर किसी वजह से LG ऑफिस या किसी दूसरे स्तर पर योजना अटक जाती है तो भी सरकार इसे अपने पक्ष में भुना सकेगी.
बीजेपी ने बताया झोल
दिल्ली बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा का कहना है कि योजना में कोई भी स्पष्टता नहीं. कोई पैरामीटर नहीं. सभी से फार्म फार्म भरवाए जा रहे हैं. किसी को नहीं पता की इस योजना का लाभ किसे मिलेगा. स्कीम के फाइनल ड्राफ्ट का इंतजार हम भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आसान नहीं होगी AAP की राह, नए CM के सामने कई चुनौतियां
क्या है ये योजना
इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. हालांकि, उन्हीं महिलाओं को ये आर्थिक सहायता मिलेगी जो दिल्ली की रहने वाली हों, आयकर सीमा से कम कमाने वाली और सरकारी कर्मचारी (सर्विस या रिटायर्ड) न हों.
2000 करोड़ रुपये की मिल चुकी है मंजूरी
इसी साल मार्च महीने में दिल्ली विधानसभा में साल 2024- 25 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए योजना का ऐलान किया. इसे मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना नाम दिया गया. एक आंकड़े के मुताबिक इससे दिल्ली की 50 लाख महिलाओं को फायदा मिलेगा.