दिल्ली पुलिस को ठुल्ला कहने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस के और एक कॉन्स्टेबल ने गुरुवार को आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करा दिया.
कॉन्स्टेबल अजय कुमार ने दर्ज कराया केस
लाजपत नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल ने शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया है कि केजरीवाल की टिप्पणी से वह मानसिक
रूप से परेशान है और बहुत अपमानित तथा बदनाम महसूस कर रहा है.
हेल्पलाइन पर नहीं मिला जवाब
कॉन्स्टेबल अजय कुमार तनेजा ने कहा, ‘यदि मुख्यमंत्री जैसे लोकप्रिय हस्तियों द्वारा दिल्ली पुलिस के कर्मियों के लिए ‘ठुल्ला’
जैसे शब्दों का उपयोग किया जाएगा तो आम जनता के मन में भी पुलिस के लिए कोई भाव या सम्मान नहीं बचेगा, जो
अपना पूरा जीवन दिल्ली के कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में लगा देती है.’ तनेजा का दावा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बात
करने के लिए उनके कार्यालय, आवास और हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन किया लेकिन कहीं से ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ नहीं
मिली.
लाजपत नगर थाने में शिकायत दर्ज
वकील एलएन राव की ओर से दायर कॉन्स्टेबल की याचिका में कहा गया है, ‘दिल्ली पुलिस की ओर केजरीवाल के रुख के
कारण मानसिक रूप से परेशान होने और गहन वेदना के कारण, शिकायत करने वाला अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा है,
क्योंकि वह बहुत ज्यादा परेशान है.’ उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत लाजपत नगर थाने में
शिकायत दर्ज करायी है.
केजरीवाल के खिलाफ दूसरा केस
इस मामले में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबलों की तरफ से दायर किया गया यह दूसरा केस है.