scorecardresearch
 

भौंकती है तो भौंक... मेट्रो में मर्यादा भूली महिला, सीट को लेकर किया बवाल, Video वायरल

Delhi मेट्रो में एक बार फिर बवाल हो गया. दरअसल, सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान एक महिला ने मर्यादा भूलकर दूसरी महिला को जमकर अपशब्द कहे. इस पूरी कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं में हुई कहासुनी.
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं में हुई कहासुनी.

दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़े और विवादित घटनाएं आम हो चुकी हैं. मेट्रो में होने वाली घटनाओं के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी.

Advertisement

दरअसल, मेट्रो का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक महिला मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी हुई है. इसी दौरान दूसरी महिला वहां पहुंचती है और सीट पर आगे खिसकने का इशारा करती है. इसी दौरान सीट पर पहले से बैठी महिला जोर-जोर से बहस करने लगती है और सीट पर बैठने वाली महिला पर अपशब्द कहने लगती है और कहती है.

इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’

विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे पुरुष को रोका

Advertisement

मेट्रों में दोनों महिलाओं के बीच चल रहे इस विवाद को देख एक पुरुष बीच बचाव करने आता दिखाई देता है, लेकिन एक महिला ने उसे हटा दिया. एक दूसरी महिला तेज आवाज में अपशब्द बोल रही महिला को समझाने का भी प्रयास करती है, लेकिन महिला शांत नहीं हुई. मेट्रो के अंदर इस पूरे विवाद का किसी यात्री ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें 'यही देखना रह गया था...', न नाच-गाना, न अश्लीलता, अब दिल्ली मेट्रो में ये क्या हो रहा, VIDEO

इस वीडियो को ट्विटर पर प्रिया सिंह के नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस पर विपिन पाकड़ ने कमेंट करते हुए लिखा है, इस विवाद के बीच उस मासूम बच्ची के दिमाग पर क्या असर पड़ेगा. लोग आजकल जरा-जरा सी बात पर कूलनेस खो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement