scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 15 अगस्त को लेकर जारी किए अहम निर्देश, लाल किले पर लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम

15 अगस्त के मद्देनजर इस बार लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लगाया जा रहा है. इस सिस्टम की खासियत है कि यह ड्रोन पर पैनी नजर रख सकता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश अस्थाना ने की अहम बैठक
  • 15 अगस्त के लिए लाल किले पर लगेगा एंटी ड्रोन सिस्टम

दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के करीब 50 अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. पुलिस कमिश्नर ने लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर अहम निर्देश जारी किए.

Advertisement

15 अगस्त के मद्देनजर इस बार लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लगाया जा रहा है. इस सिस्टम की खासियत है कि यह ड्रोन पर पैनी नजर रख सकता है. वहीं उसे जाम भी कर सकता है. बता दें कि इस एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए अगर लाल किले से 4 किलोमीटर की दूरी पर कोई संदिग्ध ड्रोन नजर आता है तो यह 4 किलोमीटर दूर से ही उस ड्रोन को देखने की क्षमता रखता है.

नैनो ड्रोन को यह सिस्टम दो किलोमीटर दूर से ही पहचान लेगा और उसे वहीं पर जाम कर देगा. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने फोर्स को लंबी-लंबी मीटिंग में समय बर्बाद करने की बजाय सड़कों पर मौजूदगी, जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का हल करना और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की नसीहत दी.

Advertisement

उन्होंने चार महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिल्ली पुलिस के 50 अफसरों को एक ब्रीफिंग दी. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा में लोकल इनपुट और इंटेलिजेंस पर पैनी नजर रखी जाए. यानी आम लोगों से जुड़ी मूवमेंट भीड़ पर खास ध्यान दिया जाए. बॉर्डर पर केवल खानापूर्ति के लिए चेकिंग ना हो, बल्कि सख्त और सघन तलाशी वाली चेकिंग समय-समय पर की जाए.

 

Advertisement
Advertisement