scorecardresearch
 

PK के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा में बजरंग दल का प्रदर्शन

धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों के बीच आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म PK को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भोपाल और अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद बाद मंगलवार को हरियाणा के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे.

Advertisement
X
नई दिल्ली में प्रदर्शन करते बजरंग दल के कार्यकर्ता
नई दिल्ली में प्रदर्शन करते बजरंग दल के कार्यकर्ता

धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों के बीच आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म PK को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भोपाल और अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद मंगलवार को हरियाणा के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे.

Advertisement

हिसार के सनसिटी में फिल्म का पहला शो दिखाए जाने से पहले ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टरों को आग के हवाले कर दिया. जबकि साउथ दिल्ली के वसंत विहार इलाके में पीवीआर प्रिया के बाहर बजरंग दल ने फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फिल्म चलाई गई तो वो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ करेंगे और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.

दूसरी ओर, हिसार के आईजी अनिल कुमार राव का कहना है कि उन्हें अभी तक मामले की कोई जानकारी नहीं है. जबकि गुंडागर्दी के सवाल पर राव ने कहा कि संभव है कि कुछ लोग फिल्म को विरोध कर रहे हों, लेकिन इसमें प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि वह मामले में एसपी रिपोर्ट लेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को बजरंग दल ने भोपाल में फिल्म के विरोध प्रदर्शन किया. वहां पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में भी हिंदूवादी संगठनों ने सिनेमाघर के भीतर तोड़फोड़ भी की. भोपाल में ज्योति सिनेमा के सामने बजरंग दल के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने 'पीके' फिल्म और आमिर खान के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सिनेमा हॉल के गेट पर प्रदर्शन किया. हालांकि बजरंग दल के प्रदर्शन के पहले ही सिनेमा घर प्रबंधन ने फिल्म के पोस्टर उतार लिए थे और गेट पर ताला जड़ दिया था.

इसके बावजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल के गेट पर जबरन घुसने को लेकर पुलिस के साथ झड़प की. बजरंग दल ने सरकार से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की और फिल्म के प्रदर्शन को रोकने की चेतावनी दी.

बजरंग दल के संयोजक कमलेश ठाकुर ने कहा, 'हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश की जा रही है और हिंदुओं की घर वापसी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन संगठन भोपाल के अंदर फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगा.'

रामदेव और शंकराचार्य भी नाराज
सिनेमा घरों में 'पीके' फिल्म के प्रदर्शन पर योग गुरु बाबा रामदेव और शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भी आपत्ति‍ जताई है. स्वामी रामदेव ने हिंदू समुदाय के लोगों से संगठित होने की बात की है, ताकि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों का विरोध किया जा सके.

Advertisement

हालांकि इस पूरे मामले में सेंसर बोर्ड ने अपनी राय स्पष्ट कर दी है कि वह फिल्म के किसी सीन पर पाबंदी नहीं लगाएगा. सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने कहा कि बोर्ड ने पहले ही फिल्म को जारी करने का प्रमाण दे दिया है. ऐसे में इसकी हर लिहाज से जांच की गई है. यानी अब किसी भी तरह की पाबंदी का सवाल नहीं उठता है.

Advertisement
Advertisement