scorecardresearch
 

कलाम के बंगले को बनाया जाए नॉलेज सेंटर: AAP

दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने राजधानी में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बंगले को केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को आवंटित करने पर सवाल उठाया. AAP ने कहा कि दिवंगत कलाम के बंगले को ज्ञान के केन्द्र के रूप में बदल दिया जाना चाहिए था.

Advertisement
X
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपि‍ल मिश्रा (फाइल फोटो)
दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपि‍ल मिश्रा (फाइल फोटो)

दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने राजधानी में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बंगले को केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को आवंटित करने पर सवाल उठाया. AAP ने कहा कि दिवंगत कलाम के बंगले को ज्ञान के केन्द्र के रूप में बदल दिया जाना चाहिए था.

Advertisement

'कलाम का समान रामेश्वरम भेजना अपमान'
पार्टी ने केन्द्र से यह भी अनुरोध किया कि यदि उसके पास कलाम का स्मारक बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और स्थान का अभाव हो तो वह पूर्व वैज्ञानिक का समान दिल्ली सरकार को सौंप दे. दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि कलाम के काम को उनके जन्मस्थल रामेश्वरम, तमिलनाडु तक सीमित कर देना तथा उनके सभी दस्तावेजों, कितानों और वीणा तक को रामेश्वरम भेजना अपमान है.

बंगला खाली कराने पर जल्दबाजी क्यों: मिश्रा
मिश्रा ने कई ट्वीट कर कहा, ‘उनके आवास को खाली नहीं करवाया जाना चाहिए बल्कि इस महान शख्सियत की याद में इसे ज्ञान केन्द्र के रूप में परिवर्तित कर दिया जाना चाहिए. कई सारे सरकारी आवासों को विभिन्न राजनीतिक नेताओं के नाम पर स्थायी रूप से आवंटित कर दिया गया है, कलाम के मकान को खाली करवाने में इतनी जल्दबाजी क्यों.’ कलाम का राष्ट्रपति का कार्यकाल 2007 में समाप्त होने के बाद से वह यहां 10 राजाजी मार्ग पर रह रहे थे. मिश्रा ने कहा, ‘अगर केन्द्र सरकार के पास डॉ. कलाम का स्मारक बनाने के लिए संसाधान और स्थान न हों तो उनका सारा सामान दिल्ली सरकार को सौंप दिया जाना चाहिए. दिल्ली को डॉ. कलाम के स्मारक की आवश्यकता है, उनका संबंध हम सब से हैं. उनका स्मारक दिल्ली के साथ साथ रामेश्वरम में भी होना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement