दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने राजधानी में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बंगले को केन्द्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को आवंटित करने पर सवाल उठाया. AAP ने कहा कि दिवंगत कलाम के बंगले को ज्ञान के केन्द्र के रूप में बदल दिया जाना चाहिए था.
'कलाम का समान रामेश्वरम भेजना अपमान'
पार्टी ने केन्द्र से यह भी अनुरोध किया कि यदि उसके पास कलाम का स्मारक बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और स्थान का अभाव हो तो वह पूर्व वैज्ञानिक का
समान दिल्ली सरकार को सौंप दे. दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि कलाम के काम को उनके जन्मस्थल रामेश्वरम, तमिलनाडु तक सीमित कर देना तथा
उनके सभी दस्तावेजों, कितानों और वीणा तक को रामेश्वरम भेजना अपमान है.
Limiting Dr. Kalam's work to Ramehswaram only and shifting all his documents books and even Veena to Ramehswaram is insulting?? 2/n
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) October 28, 2015
बंगला खाली कराने पर जल्दबाजी क्यों: मिश्रा If Central Govt. don't have resources and space to built a memorial of Dr. Kalam, let them just handover all his belongings toDelhi Govt 5/n
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) October 28, 2015
मिश्रा ने कहा, ‘अगर केन्द्र सरकार के पास डॉ. कलाम का स्मारक बनाने के लिए संसाधान और स्थान न हों तो उनका सारा सामान दिल्ली सरकार को सौंप दिया जाना
चाहिए. दिल्ली को डॉ. कलाम के स्मारक की आवश्यकता है, उनका संबंध हम सब से हैं. उनका स्मारक दिल्ली के साथ साथ रामेश्वरम में भी होना चाहिए.’Delhi deserves a memorial of Dr. Kalam, he belongs to all of us. His memorial she be in Delhi as well as in Rameshwaram. 6/n
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) October 28, 2015