scorecardresearch
 

दिल्लीः खत्म नहीं हुआ 4 साल का इंतजार, रोहिणी कोर्ट के अंदर कब लगेंगे अतिरिक्त CCTV कैमरे

अदालतों में सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर दाखिल एक याचिका के संबंध में, हाईकोर्ट द्वारा हलफनामा दायर किया गया जिसमें रोहिणी कोर्ट ने परिसर में सीसीटीवी कैमरों की कमी की बात बताई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 जुलाई 2017 से ही वित्तीय मंजूरी के लिए लंबित है मामला
  • रोहिणी कोर्ट ने कोर्ट परिसर में सीसीटीवी की कमी की बात बताई
  • रोहिणी कोर्ट में कल शूटआउट के बाद SC में याचिका दाखिल

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पिछले 4 साल से भी ज्यादा समय से कोर्ट के अंदर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाने के लंबित आवेदन को अब तक मंजूरी नहीं मिल सकी है. 25 जुलाई 2017 से ही दिल्ली सरकार के समक्ष वित्तीय मंजूरी के लिए मामला लंबित है.

Advertisement

25 जुलाई 2017 को दिल्ली सरकार (Government of NCT of Delhi) के समक्ष वित्तीय मंजूरी के लिए लंबित रोहिणी कोर्ट के अंदर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों को लगाने को लेकर मंजूरी अब तक नहीं मिल सकी है. अदालतों में सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर दाखिल एक जनहित याचिका के संबंध में, दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा एक हलफनामा दायर किया गया था जिसमें सितंबर 2020 को जिला और सत्र न्यायालय के जजों से जवाब मांगा गया था.

रोहिणी कोर्ट ने अपने जवाब में कहा कि रोहिणी कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरों की कमी की बात बताई और बताया कि मामले को भवन प्रबंधन समिति (Building Management Committee) द्वारा किया जाना है.

इसे भी क्लिक करें --- Rohini Shootout: वकील के कपड़ों में आए थे हमलावर, चलीं 40 राउंड गोलियां...पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में क्या हुआ था

हालांकि बीएमसी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दे दी थी और वित्तीय मंजूरी की मंजूरी के लिए मामला दिल्ली सरकार को भेजा गया था लेकिन यह 25 जुलाई 2017 से लंबित पड़ा हुआ था, जिसे अब तक मंजूरी नहीं मिली.

Advertisement

इस बीच रोहिणी कोर्ट में कल शूटआउट के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया है, जिसके जरिए एडवोकेट विशाल तिवारी ने भारत सरकार और राज्य सरकारों को अधीनस्थ न्यायालयों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम और उपाय करने के निर्देश देने की मांग की है. 

सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में बिजनौर, अमृतसर और हिसार सहित देशभर की विभिन्न अदालतों से इस तरह की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि निचली अदालत में ऐसी हिंसक घटनाएं असामान्य नहीं हैं.

उन्होंने अपनी याचिका में यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल हमारे न्यायिक अधिकारियों, वकीलों और कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों के लिए खतरा हैं बल्कि यह हमारी न्याय प्रणाली के लिए खतरा है. कोर्ट एक ऐसी जगह है जहां लोग कानून की शरण में आते हैं, लेकिन गैरकानूनी गतिविधियां का शिकार बन जाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement