scorecardresearch
 

दिल्ली का दम फूलने लगा! जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, AQI का लेवल 566

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, आज (रविवार), 29 अक्टूबर की सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 रिकॉर्ड किया गया जबकि जहांगीरपुरी इलाके का AQI 566 दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
Air Pollution Latest Updates (File Photo)
Air Pollution Latest Updates (File Photo)

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, आज (रविवार), 29 अक्टूबर की सुबह दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 रिकॉर्ड किया गया, जो कि बहुत खराब कैटेगरी में आता है. जबकि जहांगीरपुरी इलाके का AQI सुबह 8 बजे 566 रिकॉर्ड किया गया है.

Advertisement

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सुबह के वक्त आसमान में स्मॉग और धुंध दिखाई दे रही है. दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा से बचने के लिए मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते वक्त लोग मास्क लगा रहे हैं. प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार ने वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार से 'रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ' अभियान की भी शुरुआत कर दी है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

पूर्वानुमान की मानें तो अभी हालात में सुधार होने की कोई उम्मीद नहीं है बल्कि दिवाली के मौके पर प्रदूषण और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही ग्रेडेड रेस्‍पांस एक्‍शन प्‍लान (GRAP) 3 लागू किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि प्रदूषण से निपटने के लिए एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) के आधार पर ग्रेडेड रेस्‍पांस एक्‍शन प्‍लान (GRAP) लागू किया जाता है. GRAP के चार स्टेज हैं. बढ़ते प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में अभी GRAP-1 और GRAP-2 की पाबंदियां लागू हैं, लेकिन GRAP 3 लागू होने की उम्मीद है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार सुबह 8 बजे 307 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब कैटेगरी में आता है. आइए जानते हैं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स.

एरिया AQI
अलीपुर 282
जहांगीरपुरी 566
बुराड़ी 337
द्वारका सेक्टर 8 340
IGI एयरपोर्ट 332
ITO 288
लोधी रोड 245
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 305


बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. 

CAQM के मुताबिक, GRAP को चार कैटेगरी में लागू किया जाता है.

  • स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच
  • स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच
  • स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच
  • स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर.

स्टेज 3 में लगती हैं ये पाबंदियां

Advertisement

- अस्पताल, रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस जैसी कुछ जगहों को छोड़कर पूरे दिल्ली-एनसीआर में कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन एक्टिविटी बंद हो जाएगी. 
- ईंधन पर नहीं चलने वाली इंडस्ट्रियां भी बंद हो जाएंगी. मिल्क-डेरी यूनिट और दवा और मेडिसिन बनाने वाली इंडस्ट्रियों-फैक्ट्रियों को छूट रहेगी.
- दिल्ली-एनसीआर में माइनिंग भी बंद हो जाएगी. स्टोन क्रशर और ईंट भट्टियों का काम भी बंद हो जाएगा. 
- BS III पेट्रोल और BS IV डीजल पर चलने वाली कारों को लेकर प्रतिबंध आ सकते हैं.

मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज, 29 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, नवंबर के पहले सप्ताह तक हर रोज आसमान में धुंध देखने को मिलेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement