scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर प्रदूषण Out of Control...AQI 400 के पार, SMOG के खतरे का अलार्म

Delhi Pollution and AQI: दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण डराने लगा है. जैसे-जैसे दिल्ली के तापमान में कमी आ रही है वैसे ही एयर क्वालिटी बिगड़ती जा रही है. सर्दी के साथ ही प्रदूषण आउट ऑफ कंट्रोल होता दिखाई दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब कैटेगरी में बनी हुई है. कई इलाकों का AQI आज, 30 नवंबर को 400 के पार पहुंच गया है.

Advertisement
X
Delhi Pollution
Delhi Pollution

देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का खतरा भी बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी बेहद खराब कैटेगरी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंच गया है. वहीं, आने वाले दिनों में स्मॉग का खतरा भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली के आसमान में सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है. वहीं, हवाओं की रफ्तार भी सुस्त पड़ी है. ऐसे में बढ़ते प्रदूषण के साथ स्मॉग के खतरे का भी अलर्ट है.  

Advertisement

दिल्ली के प्रमुख इलाकों का AQI Today 30 November (सुबह 8 बजे)

इलाके का नाम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
आनंद विहार 414
अलीपुर 400
अशोक विहार 397
बवाना 405
IGI एयरपोर्ट 350
द्वारका सेक्टर 8 399
आईटीओ 346
नजफगढ़ 314
ओखला फेज 2 363
सोनिया विहार 395
आया नगर 312
वजीरपुर 410

बहुत खराब और गंभीर कैटेगरी में दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के डेटा की मानें तो मंगलवार रात को साढ़े 9 बजे आनंद विहार स्टेशन पर AQI 421 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं,  ITO पर AQI 340 दर्ज किया गया. इसके अलावा IGI एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में AQI 359 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. 

गाजियाबाद-नोएडा का क्या है प्रदूषण का हाल?
मंगलवार रात को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 318 दर्ज किया गया. लोनी इलाके में AQI 319 दर्ज किया गया. वहीं, अगर नोएडा की बात करें तो सेक्टर 62 स्टेशन पर AQI 414 दर्ज किया गया. सेक्टर 125 में AQI 315 दर्ज किया गया. 

Advertisement

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. हवा की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ ही GRAP के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज (बुधवार) दिल्ली में  न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिक तापमान 27 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में आज कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. वहीं अगर प्रदूषण की बात करें तो वो भी बढ़ सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement