scorecardresearch
 

Corona: दिल्ली पुलिस के अब तक एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी पॉजिटिव, जेलों में भी फैला वायरस

डीजी तिहाड़ संदीप गोयल के मुताबिक, कुल 46 कैदी (तिहाड़ जेल में 29 और मंडोली जेल में 17) कोरोना पॉजिटिव हैं. जेल प्रशासन से जुड़े 43 स्टाफ (तिहाड़ के 25, रोहिणी जेल के 12 और 6 मंडोली जेल से) भी कोविड की चपेट में हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तिहाड़ और मंडोली जेल में 46 कैदी संक्रमित
  • दिल्ली में कोरोना के केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं

दिल्ली में कोरोना के केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. राजधानी के पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, अब तक 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालत ये है कि सीनियर अधिकारी फिजिकल मीटिंग पर अब ज्यादा जोर न देते हुए वर्चुअल मीटिंग ही कर रहे हैं. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में भी कई पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, जिसके बाद सभी को घर पर रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा मुख्यालय में अलग से हेल्थ डेस्क बनाया गया है जहां वक्त- वक्त पर तमाम पुलिसकर्मियों का चेकअप हो रहा है. हालांकि, सभी जवानों को दोनों वैक्सीन की डोज पहले ही लग चुकी है.

इधर, जेलों की बात करें तो कैदियों से लेकर स्टाफ तक में संक्रमण फैल गया है. डीजी तिहाड़ संदीप गोयल के मुताबिक, कुल 46 कैदी (तिहाड़ जेल में 29 और मंडोली जेल में 17) कोरोना पॉजिटिव हैं. जेल प्रशासन से जुड़े 43 स्टाफ (तिहाड़ के 25, रोहिणी जेल के 12 और 6 मंडोली जेल से) भी कोविड की चपेट में हैं. गोयल ने आगे बताया कि कोरोना के कारण सभी नए कैदियों को क्वारंटीन किया जा रहा है. इसके अलावा जेल में आने वाले सभी कैदियों के टेस्ट कराए जा रहे हैं. 

Advertisement

साथ ही अगर जेल का कोई स्टाफ या कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो जेल प्रशासन उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कर रहा है ताकि ये और अधित ना फैले. वहीं जेल परिसर में आने से पहले सभी कैदियों, जेल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ, मेंटेनेंस स्टाफ, की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. साथ ही सभी कैदियों को मास्क दिए गए हैं.

बताते चलें कि दिल्ली की तिहाड़ की जेल नंबर- 3 और मंडोली की जेल नंबर-13 में 2 अस्पताल हैं, जो पूरी तरह से कोरोना डेडिकेटिड अस्पताल हैं. इसके अलावा एहतियात के तौर पर हाल ही में दिल्ली की जेल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement