दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के लिए खासी तैयारी की गई है. इस्कॉन मंदिर में सुबह से भक्तों की लंबी कतार लगी है. इस्कॉन गुरुकुल के बच्चों ने इस मौके पर राधा कृष्ण बनकर खास प्रस्तुति दी. सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर भक्ति का समां बांध दिया.
सोने के कलश से भगवान कृष्ण का अभिषेक
इस्कॉन मंदिर में भक्तों के लिए भगवान के अभिषेक के भी खास इंतजाम किए गए हैं. इस्कॉन मंदिर में सोने के कलश से भगवान कृष्ण का अभिषेक, दूध, दही और जल से किया जा रहा है. भक्तों के बीच सोने का कलश खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
तस्वीरों से सजाया गया है मंदिर
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नामचीन हस्तियों ने इस्कॉन में भगवान कृष्ण के दर्शन किए. जन्माष्टमी के मौके पर भक्तों ने खास तौर पर भगवान के लिए तस्वीर बनाई है. उन्हीं तस्वीरों से मंदिर को सजाया गया है. दो महीनों की मेहनत से भक्तों ने भगवान के कई रूपों की तस्वीरें बनाई है.
बनाया जा रहा है भक्तों के लिए महाप्रसाद
इसके अलावा बुधवार रात से ही इस्कॉन मंदिर में लाखों भक्तों के लिए महाप्रसाद बनाया जा रहा है. मंदिर में सुबह 4 बजे से भक्तों की कतारें लगी हैं.