scorecardresearch
 

बदला लेने के लिए की गई जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी को बदले की भावना से किया गया काम करार दिया है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी को बदले की भावना से किया गया काम करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली पुलिस का जितेंद्र को गिरफ्तार करना साफ दर्शाता है कि ये बदले की भावना से करवाया गया है. ट्वीट में उन्होंने सवाल भी किया है कि क्या वही एकमात्र मंत्री हैं, जिनके पास जाली डिग्री है.

Advertisement

एक दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी लिखा है कि मोदी सरकार में शामिल कुछ मंत्रियों का क्या? ट्वीट के जरिए दिग्विजय ने बालकृष्ण और बाबा रामदेव पर भी सवाल उठाए हैं. मालूम हो कि दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने जाली डिग्री के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी और केन्द्र सरकार के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आ गई है.



Advertisement
Advertisement