scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आर्ट गैलरी में तब्दील हुआ दिल्ली का ये सबवे

एनडीएमसी ने एक अनोखी पहल करते हुए देश के नामी कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी इस सबवे में आयोजित की है, जहां देश के नामी कलाकार अपने कला के जरिये आम लोगों से जुड़ सकेंगे और साथ ही आम जनता को भी इतने बड़े कलाकारों की मनमोहक रचनाएं देखने को मिलेंगी.

Advertisement
X
सबवे में लगी हर पेंटिंग और कलाकृतियां खास है
सबवे में लगी हर पेंटिंग और कलाकृतियां खास है

Advertisement

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस को जनपथ से जोड़ने वाला एक सबवे इन दिनों लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यूं तो प्रतिदिन हज़ारों लोग इस सबवे से होकर गुजरते हैं, लेकिन आजकल यहां लगी एक अनोखी प्रदर्शनी ने सभी को मोह रखा है. दरअसल 70वें स्वाधीनता दिवस के खास मौके पर जनपथ के सबवे को एक आर्ट गैलरी में तब्दील किया गया है.

एनडीएमसी ने एक अनोखी पहल करते हुए देश के नामी कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी इस सबवे में आयोजित की है, जहां देश के नामी कलाकार अपने कला के जरिये आम लोगों से जुड़ सकेंगे और साथ ही आम जनता को भी इतने बड़े कलाकारों की मनमोहक रचनाएं देखने को मिलेंगी. इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर किशोर जी का कहना है कि 5 अगस्त से 18 अगस्त तक ये प्रदर्शनी लगी रहेगी. इस प्रदर्शनी का मकसद कला से सभी को जोड़ना है.

Advertisement

हमेशा से ही कला किसी भी देश की संस्कृति और मौजूदा हालातों को दर्शाने का सबसे अच्छा माध्यम रहा है. इस सबवे में लगी पेंटिंग्स और कलाकृतियां भी खास संदेश दे रही हैं. देश की बहादुर बेटी निर्भया की दर्द में तड़पती कलाकृति जहां हमारे समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा को दर्शाती है, तो वहीं हल्के और चटक रंगों को कैनवास पर उखेर कर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की गई है.

इस सबवे में लगी हर पेंटिंग और कलाकृतियां खास है. जिसको देखने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. गुरुग्राम के हरप्रीत का कहना है कि मैं गुरुग्राम से इस प्रदर्शनी को देखने यहां आया हूं. मैं एक कला प्रेमी होने के चलते इन मशहूर कलाकारों की पेंटिंग देखने को बेचैन था. यहां देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. 18 अगस्त तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग उत्साहित हैं और आयोजकों का मानना है कि वीकेंड पर और भी ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ यहां आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement