वित्त मंत्री अरुण जेटली इन दिनों अपनी बेटी सोनाली की शादी की तैयारियों में खासे व्यस्त हैं. बुधवार को वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे और बेटी की शादी का निमंत्रण दिया, वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जीएसटी बिल पर चर्चा हुई.
गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. सरकार की कोशिश रहेगी कि वह इस सत्र में जीएसटी बिल को पास करवा सके. सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान वस्तु एवं सेवाकर- जीएसटी विधेयक के अलावा अचल संपत्ति विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित करवाना चाहेगी. हालांकि यह भी तय है कि विपक्ष के दबाव के कारण जीएसटी पारित करवाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा.
सरकार ने संकेत दिए हैं कि वह जीएसटी पारित करवाने के लिए विपक्ष से बातचीत करेगी और बुधवार को वित्त मंत्री ने बेटी की शादी के निमंत्रण के बहाने ही सही इस ओर पहल कर दी है.
समारोह में गूंजेगा संगीत, सजेगी सुरों की महफिल
बताया जाता है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी की शादी में संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह सुरों की महफिल सजाएंगे. हालांकि, इन दोनों नामों पर भी अभी तक कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि अरुण जेटली की बेटी सोनाली और पुत्र रोहन दोनों पेशे से वकील हैं. वित्त मंत्री आम तौर पर अपने बच्चों को मीडिया और राजनीति से दूर रखना पसंद करते हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान मीडिया को कई बार सोनाली की पिता अरुण जेटली के साथ झलक मिली थी.