scorecardresearch
 

AAP के आरोपों को जेटली ने किया खारिज, बोले- झूठ और बदनामी फैलाते हैं केजरीवाल

जेटली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बालने में भरोसा रखते हैं और बदनामी फैलाते हैं. लेकिन अभि‍व्यक्ति‍ की आजादी का मतलब झूठ बोलना नहीं है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डीडीसीए घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी ने लगाए सभी आरापों को सिरे से खारिज किया है. गुरुवार को पहले ब्लॉग और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. जेटली ने कहा कि केजरीवाल जांच में घ‍िरे अपने चहेते अधि‍कारी की ढाल बन रहे हैं.

 

 

जेटली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बालने में भरोसा रखते हैं और बदनामी फैलाते हैं. लेकिन अभि‍व्यक्ति‍ की आजादी का मतलब झूठ बोलना नहीं है. जेटली ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली में आप की सरकार कठघरे में खड़ी है. सीबीआई ने एक अधि‍कारी को सर्च किया, दिल्ली सरकार को उस पर आपत्ति‍ नहीं थी. लेकिन जब सीएम के अधि‍कारी पर जांच होती है तो सिर्फ इसलिए संघीय ढांचे को खतरा पहुंच गया.'

Advertisement

सीएम की भाषा पर उठाए सवाल
बीते दिनों अपने प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर में सीबीआई की छापेमारी के बाद तिलमिलाए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर और मनोरोगी बता दिया था. इस ओर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा, 'कोई सीएम देश के पीएम के खि‍लाफ ऐसी भाषा बोले क्या यह संघीय ढांचे के खि‍लाफ नहीं है.'

जेटली ने कहा, 'मैं नीतीश कुमार और ममता बनर्जी से अपील करता हूं कि वो देखें कि कहीं इस इंसान ने उन्हें मिसलीड तो नहीं किया है. क्या बाकी मुख्यमंत्री इस बात का समर्थन करेंगे कि कोई सीएम या केंद्र ऐसी भाषा का इस्तेमाल करे.'

प्रॉपेगेंडा कर रहे हैं केजरीवाल
वित्त मंत्री ने कहा कि केजरीवाल प्रॉपेगेंडा कर रहे हैं . दिल्ली सीएम अपने अफसर का भ्रष्टाचार छिपा रहे हैं. जेटली ने आगे कहा, 'ये लोग भ्रष्टाचार के साथ खड़े हाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं इसलिए बार-बार मेरा नाम ले रहे हैं. वो डीडीसीए के बहाने सचिवालय से लोगों का ध्यान हटा रहे हैं.'

आरोपों पर दी सफाई
जेटली ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. दिल्ली में 40 हजार लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम 114 करोड़ रुपये में बना. इस स्टेडियम को पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग वाली कंपनी ईपीआईएल से टेंडर के माध्यम से बनवाया गया.'

Advertisement

'यूपीए के कार्यकाल की जांच रिपोर्ट'
जेटली ने अपनी ही पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद का नाम लिए बना कहा, 'एक सांसद बार-बार हम लोगों के खिलाफ लिखते हैं. जब प्रतिपक्ष में था तो यूपीए सरकार को लिखा. यूपीए सरकार ने जांच बिठा दी. 21 मार्च 2013 को आई उस जांच की रिपोर्ट पढ़ ली जाए. रिपोर्ट में साफ लिखा है कि प्रक्रिया में कुछ तकनीकी गड़बड़ियां हुईं, लेकिन कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ.'

जांच से क्यों भाग रहे हैं जेटली: केजरीवाल
दूसरी ओर, अरुण जेटली की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए अरुण जेटली पर पलटवार किया है. केजरीवाल ने एक के बाद एक तीन ट्वीट में लिखा, 'जेटली के खि‍लाफ गंभीर आरोप लगे हैं. वह जांच से क्यों भाग रहे हैं. निष्पक्ष जांच के लिए जरूरी है कि वो अपने पद से इस्तीफा दें.'

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने भी वित्त मंत्री पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'वित्त मंत्री जुमलेबाजी करके देश को गुमराह करने की कोशि‍श कर रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement