नागरिक जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर अरुंधति रॉय के विवादित बयान के खिलाफ मिली शिकायत पर दिल्ली पुलिस जांच करेगी. सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने तिलक मार्ग थाने में इसके खिलाफ शिकायत दी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमें इस मामले में शिकायत मिल गई है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस हम विचार करेंगे कि आगे क्या होगा. हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है. दरअसल अरुंधति रॉय ने बुधवार को कहा था कि एनपीआर भी एनआरसी का ही हिस्सा है. एनपीआर के लिए जब सरकारी कर्मचारी जानकारी मांगने आपके घर आएं तो उन्हें अपना नाम रंगा बिल्ला बताइए. अपने घर का पता देने के बजाए प्रधानमंत्री के घर का पता लिखवाएं.
शिकायत दर्ज कराने वाले वकील राजीव रंजन ने ट्विटर पर कहा कि क्या यह एक लेखक या सामाजिक कार्यकर्ता की परिभाषा है? वह कहीं खड़ी नहीं हैं. देश की सुरक्षा के खिलाफ उसकी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बतौर भारतीय मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है.
सरकार झूठ बोल रहीः अरुंधतिIs this a definition of a writer or a social worker? She is not standing anywhere. Her remarks against country security will not be tolerated. As a true Indian I have filed a complaint against her. The tilak nagar police will take steps against her. pic.twitter.com/RhoDLgMW5Y
— Rajeev Ranjan (@Adv_RKRanjan) December 26, 2019
मशहूर लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि देश में डिटेंशन सेंटर के मुद्दे पर सरकार झूठ बोल रही है. अरुंधति नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली यूनिवर्सिटी में जमा हुए कई यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने पहुंची थीं.
अरुंधति रॉय ने कहा था कि सरकार एनआरसी और डिटेंशन कैंप के मुद्दे पर झूठ बोल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विषय पर देश के सामने गलत तथ्य पेश किए हैं. जब कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र, सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं तो इन छात्रों को अर्बन नक्सल कह दिया जाता है.
नागरिक जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर अरुंधति रॉय ने छात्रों से कहा कि एनपीआर भी एनआरसी का ही हिस्सा है. एनपीआर के लिए जब सरकारी कर्मचारी जानकारी मांगने आपके घर आएं तो उन्हें अपना नाम रंगा बिल्ला बताइए. अपने घर का पता देने के बजाए प्रधानमंत्री के घर का पता लिखवाएं.